सूरजपुर

पूर्व सांसद नेताम भागवत कथा में हुए शामिल, श्रद्धालुओं के साथ भक्ति कथा में झूमे
29-Jan-2023 7:16 PM
पूर्व सांसद नेताम भागवत कथा में हुए शामिल, श्रद्धालुओं के साथ भक्ति कथा में झूमे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
प्रतापपुर, 29 जनवरी।
विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत मसगा में श्री श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर प्राँगण में आठवें दिन भागवत कथा में वृंदावन से आये आचार्य अनादि महाराज के द्वारा भागवत कथा की शुरुवात की गई।

आचार्य अनादि महाराज के द्वारा भगवान के रूपरेखा बनाकर रुकमणी विवाह भी कराया गया और राधा कृष्ण ने सुदामा जी का पैर धुलवाकर गला मिलवाया गया। इसके बाद राधा कृष्ण के चरणों में आरती व पूजा-अर्चना किया गया। इसके बाद विवाह का गीत गाते हुए बहुत ही सुंदर भव्य फूलों की होली खेली गई और समस्त श्रद्धालु जमकर झूमे।

29 जनवरी वृंदावन से आये महराज के द्वारा भगावत कथा के अंतिम दिन यज्ञशाला में समस्त श्रद्धालुओं के द्वारा विधिवत यज्ञ कराया गया। भगवान लक्ष्मीनारायण मंदिर प्रांगण में हो रहे पाँचवें, छठवें दिन हजारों श्रद्धालु भागवत कथा में चढ़-बढ़ कर महिलाएं, बच्चे, युवा इसके भक्ति कर रहे है तथा  श्रद्धालुओं द्वारा भक्ति में मगन होते हुए भगवान भक्ति राधे-राधे राधे बरसाने वाली राधे पर झूम उठते हैं।

राज्य के पूर्व गृहमंत्री रामविचार नेताम व सांसद प्रतिनिध नवीन जायसवाल (सोनू) शामिल हुये और वृंदावन से आये कथा वाचक आचार्य अनादि के चरणों मे प्रणाम कर आशीर्वाद लिया। रामविचार नेताम ने कहा कि मसगा में भगवान लक्ष्मीनारायण प्रांगण में भागवत कथा का आयोजन बहुत अच्छा लगा और सुख, शांति, समृद्धि के लिए यह कार्यक्रम किया जा रहा है, बहुत ही अद्भुत है। इसके साथ-साथ कमेटी पदाधिकारी व सदस्य को बधाई व शुभकामनाएं दिए है। 

नेताम ने श्रद्धालुओं के बीच में जाकर रुकमणी विवाह का आरती गाया और भक्ति में नाचे झूमे। मंदिर के मुख्य यजमान दिलबोध मानकुंवर श्याम ने कहा कि 28 जनवरी के दिन ही भगवान लक्ष्मीनारायण का प्राण प्रतिष्ठा यानी लक्ष्मीनारायण विराज मान हुए थे। इसी सिलसिले में भगवान को दही केला अन्य के साथ भगवान को स्नान कराते हैं, इसके बाद फिर भगवान को शृंगार किया जाता है और फूल माला से सजाया जाता है, इसके बाद भगवान के ऊपर समस्त श्रद्धालुओं के द्वारा होली खेला जाता है।

श्रीमतभागवत कथा समिति अध्यक्ष अशोक जायसवाल ने कहा कि मन्दिर समिति के समस्त पदाधिकारी व सदस्यों द्वारा 22 से 29 जनवरी तक धार्मिक कार्य के जनसहयोग में अपना समय देकर सफल बनाये है और श्रीमतभागवत कथा में प्रतिदिन आयोजन में कथा होने के बाद भगवान का भोग लगाकर प्रतिदिन हजारों श्रद्धालुओं को भंडारा व जलपान कराया है।

श्रीमद्भागवत कथा मसगा मंदिर के मुख्य यजमान दिलबोध मानकुंवर श्याम, मंदिर के मुख्य पुजारी इंद्रेश दुबे, छत्तीसगढ़ विकलांग संघ के प्रदेशाध्यक्ष सुमन्त प्रजापति, मंगल साय तिर्की, शिवकुमार जायसवाल,अशोक जायसवाल, पूर्व जनपद अध्यक्ष थउला राम, प्रफुल गुप्ता, मनीष गुप्ता, रितेश यादव,मोहन भोये, परमेश्वर कोड़ाकू, राजकुमार आयम, सनत प्रजापति, आशीष प्रजापति,तुपेश्वर राजवाड़े, श्रीकांत प्रजापति,अजय जायसवाल,ओमप्रकाश जायसवाल, लक्ष्मण जायसवाल, राममूरत यादव, जैकी जायसवाल, सूरज जायसवाल, तुलसी दास, श्रवण सोनी, विनोद जायसवाल, अलखनिरंजन, पारस जायसवाल, रवि जायसवाल, देवनाथ राजवाड़े, श्रवण जायसवाल, विजय जायसवाल, पप्पू यादव, विकास जायसवाल, राहुल जायसवाल, गौरव जायसवाल, गुलाब मोहन तिवारी, राजाराम राजवाड़े, सावित्री देवी, देवकुमारी, उर्मिला देवी, विमला देवी, कमल देवी, प्रमिला तिर्की, रामकुमारी, सरिता जायसवाल, कलावती जायसवाल, ममता जायसवाल, सावित्री, जायसवाल, हरिहर जायसवाल, आकाश जायसवाल, कन्नी लाल, रामप्रताप सिंह, राजबली दिलबसिया, मनीष तिवारी, राकेश मिश्रा, अम्बिका  जायसवाल, हरिहर सूर्यवंशी अन्य भक्त उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news