कोण्डागांव

नक्सल प्रभावित इलाके से युवा गोवा रवाना
29-Jan-2023 9:45 PM
नक्सल प्रभावित इलाके से युवा गोवा रवाना

सांस्कृतिक, पुरातात्विक धरोहर, पर्यटन स्थल सहित विकास को करीब से जानेंगे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 29 जनवरी।
29वीं वाहिनी द्वारा 27 जनवरी को सी.ओ.बी. ने लवाड़ जिला नारायणपुर में 14वां आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत समर बहादुर सिंह सेनानी 29वीं वाहिनी के मार्गदर्शन में सहायक सेनानी जी.डी अखो यु द्वारा निर्धारित कार्यक्रम की समय सारणी के अनुसार आदिवासी युवाओं के प्रथमदल की बस को भारत भ्रमण के लिए पणजी गोवा हेतु हरी झण्डी दिखाकर शुभारंभ किया गया।

नक्सल प्रभावित इलाके से युवा भारत भ्रमण करते हुए भारत के विभिन्न सांस्कृतिक, पुरातात्विक धरोहर, पर्यटन स्थल सहित विकास को करीब से जानेंगे। विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल होकर वहां के युवाओं से सांस्कृतिक साझेदारी कर मुख्यधारा से जुड़ेंगे। यह संभव हो पाया है नेहरू युवा केन्द्र स्वायत्तशासी संस्था के युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय भारत सरकार के तहत आयोजित 14वाँ आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news