बालोद

कॉलेज परिसर में दो युवतियों ने चलाए लात-घूंसे, वीडियो फैला
30-Jan-2023 1:24 PM
कॉलेज परिसर में दो युवतियों ने चलाए लात-घूंसे, वीडियो फैला

प्राचार्य से माफी मांगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 30 जनवरी।
बालोद शहर के शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दो लड़कियों के लड़ाई-झगड़े का वीडियो वायरल हो रहा है बातों से शुरू हुआ यह लड़ाई लात-घूंसे तक पहुंच गया और कॉलेज में जमकर हंगामा हुआ। कॉलेज प्रबंधन, शिक्षकों और अन्य छात्र-छात्राओं को भी हस्तक्षेप करना पड़ा, परंतु बात नहीं बनी और लड़कियां एक दूसरे पर हाथ चलाती रही रहीं। दोनों युवतियों ने बाद में प्राचार्य से माफी मांगी है।

कोतवाली थाने के सामने है कॉलेज
जिस घनश्याम सिंह गुप्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय का यह मामला है, वह बालोद जिले का अग्रणी महाविद्यालय है और यहीं से सभी जगहों की कार्य संचालित होती है। सबसे बड़ी बात यह है कि यह कॉलेज जहां पर स्थित है, उसके सामने ही सिटी कोतवाली भी बना हुआ है, बावजूद इसके इस तरह लड़ाई होना एक बड़े सवाल को जन्म देता है। महानगरों की तर्ज पर यहां पर युवतियां आपस में मारपीट करने लगी हंै।

पूरे मामले में पता चला कि दोनों युवतियों ने लड़ाई झगड़ा करने के बाद प्राचार्य से माफी मांगी है और दोनों ने अभी तक किसी तरह के लड़ाई के मुख्य कारणों का खुलासा नहीं किया है।
दोनों युवतियों के मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है और इसे कॉलेज के छात्रों द्वारा ही वायरल किया जा रहा है, वहीं जिस व्यक्ति द्वारा यह वीडियो बनाया जा रहा था, उसे भी इन लड़कियों द्वारा धमकी दी जा रही थी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिस लडक़े द्वारा लड़ाई-झगड़े में बीच-बचाव किया जा रहा है, वह एक लडक़ी का पुरुष मित्र बताया जा रहा है। हालांकि मामले के मूल कारण का पता नहीं लगता है, परंतु वीडियो तेजी से वायरल हुआ है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news