दन्तेवाड़ा

सडक़ किनारे संचार केबल डालने से सोलर केबल हो रहे क्षतिग्रस्त
30-Jan-2023 2:32 PM
सडक़ किनारे संचार केबल डालने से सोलर केबल हो रहे क्षतिग्रस्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 30 जनवरी।
सडक़ किनारे संचार केबल डालने से सोलर केबल क्षतिग्रस्त हो रहे हैं, वहीं केबल डालने के बाद सडक़ के दोनों ओर मिट्टी का ढेर को मशीन से नहीं दबाने के कारण सुरक्षा को लेकर कोई देखरेख नहीं होने के कारण आये दिन दुर्घटना हो रही है।

ज्ञात हो कि बैलाडीला मुख्य मार्ग दंतेवाड़ा से किरंदुल समस्या से ग्रसित है। सडक़ की दुर्दशा तो है ही, सडक़ के किनारे जनता की मांग पर शासन -प्रशासन ने  एनएमडीसी सीएसआर एवं डीएमएफ मद से क्रेडा के माध्यम से सोलर लाईट की सुविधा दी, जिससे गमावाड़ा, भांसी, नेरली घाट एवं पाढ़ापुर से किरंदुल मुख्य मार्ग को प्रकाशित कर आने जाने वाले के लिये सुविधा प्रदान की, जिससे आवागमन सरल और सुविधा जनक बना, परन्तु संचार की सुविधा देने के लिये विगत 3 वर्षों से मुख्य मार्ग के किनारे किनारे आधुनिक मशीनें लगा कर अलग-अलग समय में अलग-अलग संचार की कम्पनी अपना अपना ऑप्टिकल केबल डालती रही है जिससे क्रेडा की विद्युत केबल साथ ही डाल चुकी संचार के केबल को मशीनों की खुदाई में नुकसान पहुंचाती रहती है, साथ ही केबल डालने के बाद सडक़ के बाजू में ठीक से मिट्टी को नहीं भरते, जिससे सडक़ के दोनों किनारे दुर्घटना को आमंत्रित करते रहते हैं।  अभी वर्तमान में पाढ़ापुर से किरंदुल मुख्य मार्ग पर देखने को मिल रहा है, जहां पर जियो आप्टिकल केबल डाला जा रहा है। सडक़ के किनारे किनारे मिट्टी सही नहीं भरा गया है और क्रेडा सोलर केबल को कई जगह बुरी तरह से नुकसान पहुंचाया गया है जिससे सोलर लाईट बंद हो गई,  जिसे मरम्मत करते क्रेडा कर्मचारियों के पसीने निकल रहे हैं, साथ लाईट न जलते पाकर असामाजिक तत्व 10  से 12 सोलर पोल काट कर ले गये।
     

क्रेडा के कार्यकर्ता ऐ के राय ने बताया कि पाढ़ापुर से किरंदुल के मध्य हम अब उन महंगे सोलर केबल जो कई जगह से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये हैं, उसे जोडक़र मार्ग में प्रकाश व्यवस्था को दुरुस्त करने का प्रयास कर रहे हैं।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news