दुर्ग

तांदुला मुख्य नहर की बरोदा जिला शहर के पास से सफाई का कार्य शुरू
30-Jan-2023 3:16 PM
तांदुला मुख्य नहर की बरोदा जिला शहर के पास से सफाई का कार्य शुरू

दुर्ग, 30 जनवरी। तांदुला मुख्य नहर की बरोदा जिला शहर के पास से सफाई शुरू हो गई है।
ज्ञात हो कि नहर लाइनिंग के वर्षों बाद भी तांदुला मुख्य नहर में हुए सिल्ट की सफाई नहीं हुई है किसकी वजह से ग्राम डुंडेरा में मरोदा जलाशय नहर के आगे तीन फीट से भी ज्यादा मोटी सिल्ट का जमाव हो गया है।
इससे नहर लाइनिंग होने के बाद भी पानी का बहाव प्रभावित होने के कारण तांदुला मुख्य नहर के टेल एरिया तक सिंचाई एवं निस्तारी तालाबों को भरने के लिए पानी पहुंचाने में दिक्कत होती है। वहीं सिल्ट के साथ जमा कचरे से पानी का भराव होने पर दुर्गंध उठता है।

कचरों के सडऩ से उठने वाले दुर्गंध की वजह से नहर के पास की बस्तियों में रहने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पिछले दिनों तांदुला मुख्य नहर की बरोदा जिला शहर के पास से सफाई का कार्य शुरू किया गया।
तांदुला जल संसाधन विभाग  ईई सुरेश पांडे का कहना है कि जहां ज्यादा मात्रा में सिल्ट जमा हो गया है उसकी सफाई कराई जाएगी, जिसके तहत कार्य शुरू भी हो गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news