राजनांदगांव

प्रत्येक व्यक्ति उन्नति और खुशहाली से जुड़े, यही हमारी कोशिश-छन्नी
30-Jan-2023 3:57 PM
प्रत्येक व्यक्ति उन्नति और खुशहाली से जुड़े, यही हमारी कोशिश-छन्नी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 जनवरी।
खुज्जी विधानसभा क्षेत्र में जारी कांग्रेस की हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा तीसरे दिन ग्राम माटरा खुज्जी से प्रारंभ होकर पथराटोला, जामनारा, देवबावली, कारूटोला, मासुलकसा होते ग्राम साल्हेटोला पहुंची। खुज्जी विधायक छन्नी साहू के साथ  कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता गांव के खेत, गली, चौक-चौराहों से गुजरते लोगों से मेल-मुलाकात कर यात्रा के उद्देश्य और कांगे्रस सरकार के कामों के संदर्भ में चर्चा की।

कुमर्दा क्षेत्र में तीसरे दिन निकली यात्रा का जगह-जगह पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने स्वागत किया। इस दौरान विधायक ग्रामीणों का अभिवादन करते उनसे चर्चा की। विधायक श्रीमती साहू ने कहा कि कांग्रेस राजनीति के उन सूत्रों पर काम करती है जिनमें जनसेवा ही अंतिम लक्ष्य है। हम सदैव लोगों के बीच मौजूद रहकर उनके सुख-दुख में सहभागी बनने का हर संभव प्रयास करते हैं। उन्होंने कहा कि शायद ही भारत में इतनी बड़ी पदयात्रा कभी हुई। जितनी राहुल गांधी के साथ कन्याकुमारी से कश्मीर तक की भारत जोड़ो यात्रा है। हम भी आप सभी के बीच इसी यात्रा के तर्ज पर पहुंचकर हाथ से हाथ जोडक़र विकास और विश्वास की कड़ी बनाने की कोशिश कर रहे हैं। यात्रा प्रभारी एकनाथ सिन्हा, कुमर्दा ब्लॉक अध्यक्ष अब्दुल खान ने भी अपने विचार रखे।

यात्रा में भोलाराम साहू, क्रांति भंडारी, चुम्मन साहू, देव पंद्रो, ओमप्रकाश पटौडी, भवभूति साहू, प्रताप धावड़े, अंजली धावड़े, कामता प्रसाद, महेंद्र साहू, डुमेश्वर साहू, भूषण तारम, संतराम साहू, कृष्णाराम भुआर्य, उदासाबाई रावटे,  गोपीराम, चतुरसिंह, बिसेलाल, जगदीश बघेल, दिनेश यादव, चैनूराम आर्या, डालूराम साहू, चिंताराम, अभिषेक साहू, सोनसाय, शारदा प्रसाद मिश्रा, लीलराम, उमरान चंद्रवंशी, खेदूराम ठाकुर, नम्मू पिस्दा, होरीलाल रावटे, वासुदेव यादव समेत अन्य लोग शामिल थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news