रायपुर

अधिवेशन की तैयारियों को तेजी लाने 2 को आ रहीं शैलजा, जयराम रमेश भी आएंगे
30-Jan-2023 3:57 PM
अधिवेशन की तैयारियों को तेजी लाने 2 को आ रहीं शैलजा, जयराम रमेश भी आएंगे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 30 जनवरी।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारियों को तेजी देने प्रदेश प्रभारी 2 फरवरी को कुमारी शैलजा के दो दिन के लिए रायपुर आ रही हैं। वह अधिवेशन को लेकर  सभी कमेटियों से  फाइनल चर्चा करेंगी। इसके अलावा मीडिया समिति के गठन के लिए जयराम रमेश भी फरवरी के पहले सप्ताह में आएंगे। अभी इस समिति में संचार प्रमुख सुशील आनंद का नाम है। इसके अलावा सेवादल समिति को तय करने के लिए लालजी देसाई भी आने वाले हैं।

अधिवेशन का आयोजन 24 से 26 फरवरी तक नवा रायपुर के मेला मैदान में होगा।  अधिवेशन के आयोजन के लिए  मंत्रियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।कुमारी शैलजा ने 21तारीख को अपने पिछले प्रवास के दौरान मैदान का निरीक्षण किया था और 16 समिति बनाकर काम बांटने को कहा था। कुमारी शैलजा ने बैठक कर कुछ समितियों का जिम्मा संभावित मंत्रियों में बांट भी दिया है। हर कमेटी में एक मंत्री और एक संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी को रखा गया है। अतिथियों का स्वागत सीएम भूपेश बघेल करेंगेे।
अतिथियों के आने-जाने की जिम्मेदारी परिवहन मंत्री अकबर की होगी। लोगों के रूकने-ठहरने की व्यवस्था शिव डहरिया और रामगोपाल देखेंगे। बताया जा रहा है कि अभी जिम्मेदारियों को लेकर और मंथन होना बाकी है। इसके अलावा यह भी तय किया गया है कि हर समिति में 10-15 पदाधिकारी होंगे। हर समिति एक उपसमिति का गठन करेगी। जिसमें मदद के लिए 150-200 कार्यकर्ताओं को रखा जाएगा। यह सब कुछ फरवरी के पहले सप्ताह फाइनल हो जाएगा।अधिवेशन के लिए नवा रायपुर के मेला मैदान में 5 से 6 हजार पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के ठहरने की व्यवस्था की जा रही है। टेंट का काम भी अगले कुछ दिनों से  शुरू हो जाएगा। कैटरिंग एजेंसी को चुन लिया गया है। इसके अलावा वरिष्ठ पदाधिकारियों के रूकने के लिए बड़े होटल बुक किए जा चुके हैं। टेंट और इवेंट कंपनी का फाइनल होना बाकी है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news