रायगढ़

रायगढ़, 30 जनवरी। अपनी सगाई के बाद मां के साथ बमलेश्वरी देवी का दर्शन करने डोंगरगढ़ जा रहे रायगढ़ निवासी युवक का मोबाइल चलती ट्रेन में किसी ने चुरा लिया। वह टाटा-इतवारी ट्रेन से डोंगरगढ़ जा रहा था। पुलिस ने सूचना दर्ज कर ली है। मिली जानकारी के अनुसार जानकारी के अनुसार 24 वर्षीय दिव्यांशु कुमार पिता रूपेश कुमार का घर पतरापाली, रायगढ़ में है। हाल ही में दिव्यांशु की सगाई हुई है।
सगाई के बाद उसने अपनी माता श्रीमती अनुराधा देवी के साथ बमलेश्वरी देवी के दर्शन के लिए डोंगरगढ़ जाने की तैयारी की। शनिवार, 28 जनवरी की शाम वह अपनी मां के साथ टाटानगर से इतवारी के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन से डोंगरगढ़ के लिए निकला। वे ट्रेन की एस -3 बोगी में सवार थे। तडक़े लगभग 4 बजे ट्रेन दुर्ग स्टेशन के नजदीक पहुंची, तभी अज्ञात शख्स ने चलती ट्रेन में ही दिव्यांशु का गुगल पिक्सल 4-ए मोबाइल चुरा लिया। इससे पहले दिव्यांशु कुछ समझ पाता, उसका मोबाइल गायब हो चुका था। उसने डोंगरगढ़ पहुंचकर जीआरपी में इसकी शिकायत की।