जशपुर

हत्या कर नाले के पास फेंकी थी लाश, दो बंदी
30-Jan-2023 6:32 PM
हत्या कर नाले के पास फेंकी थी लाश, दो बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 30 जनवरी। फरसाबहार विकासखंड के खटंगा नाला के पास मिली लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। मां के साथ अमर्यादित व्यवहार का बदला लेने बेटे ने साथी संग मिलकर युवक की हत्या की थी।

पुलिस के अनुसार 20 जनवरी को डुमरिया के सरपंच ने अन्य ग्रामीणों के साथ थाना फरसाबहार में आकर सूचना दी कि उनके गांव के खटंगा नाला के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है, उसकी उम्र लगभग 30 साल है। मृतक के माथे में गहरा चोट है, सफेद रंग का शर्ट पहना है, काले रंग का पैंट पहना है, पैरों में जूता एवं नारंगी रंग का छिंटदार साड़ी गर्दन पर लपेटा हुआ है, उसके कुछ दूरी पर कुरकुरे का खाली पैकेट 3 नग, डिस्पोजल गिलास एवं पास में एक बड़ा पत्थर रखा है, जिस पर खून लगा हुआ है। उक्त सूचना पर तत्काल मौके पर जाकर मर्ग जांच पंचनामा कार्रवाई में लिया गया। पी.एम. रिपोर्ट में डॉक्टर द्वारा युवक की मृत्यु हत्या करने से होना लेख किया गया है।

डॉग स्कवायड की उपस्थिति में घटनास्थल का निरीक्षण वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण तथा एफएसएल अधिकारी द्वारा किया जाकर अज्ञात मृतक एवं आरोपियों की पता-तलाश करने हेतु संबंधितों को निर्देशित किया गया था। पुलिस टीम द्वारा अज्ञात मृतक की शिनाख्ती/पहचान हेतु सीमावर्ती थाना क्षेत्र के विभिन्न ग्राम, रायगढ़ जिला के सीमावर्ती ग्राम, ओडिशा राज्य के विभिन्न ग्राम के ग्रामीणों को फोटो दिखाकर पहचान हेतु प्रयास किया गया, साथ ही समस्त व्हाट्सअप बीट ग्रुप में भी भेजा गया था। इसी क्रम में अज्ञात शव की पहचान बेस्कीमुड़ा थाना लैलुंगा जिला रायगढ़ निवासी आनंद राम पैंकरा के रूप में हुई, जिसे उसी गांव के रहने वाले व्यक्तियों ने पहचाना।

 विवेचना के दौरान मुखबिर सूचना एवं सायबर सेल के सहयोग से प्रकरण के संदेही आरोपी पदुमलाल पैंकरा एवं करमचंद पैंकरा को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर बताया कि 20 जनवरी को पदुमलाल पैंकरा अपने घर में मुर्गा बना रहा था, उसी समय गांव का रहने वाला आनंद राम पैंकरा उसके घर में आया और कुछ देर बाद इसके मां के कमरे में प्रवेश कर अंदर से दरवाजा बंद कर मां के साथ अमर्यादित व्यवहार कर रहा था, उसी समय वह दरवाजा को धक्का देकर अपनी मां के पास गया। आनंद राम पैंकरा वहां से निकलकर भाग गया। आनंद राम ने अपनी मां के साथ हुये कृत्य को अपने मित्र करमचंद पैंकरा को बताया और उक्त दोनों के मध्य उसी दिनांक को आनंद राम पैंकरा को मार डालने की बात हुई।

पदुमलाल अपने दोस्त करमचंद के साथ एक व्यक्ति का मोटर सायकल लेकर आनंद राम पैंकरा को मोटर सायकल में बैठाकर एक ग्रामीण के घर में शराब पिलाने ले गया, 01 बॉटल शराब को वहीं पर उन्होंने मिलकर पिया एवं अन्य 1 बॉटल लगभग शराब को पॉलीथिन में लेकर तीनों मोटर सायकल से औरीजोर रास्ते से होते हुये गये। रास्ता में पड़ा छिंटदार साड़ी मिला उसको उठाते हुये गंझियाडीह चौक के पास जाकर हॉटल में नाश्ता कर तीनों डुमरिया खुटंगा नाला के पास रूके, वहां मोटर सायकल को खड़ी कर कुछ दूरी पर खेत में बैठकर अपने पास रखे शराब को पीये, शराब पीने के बाद करमचंद ने पास में रखे साड़ी कपड़ा से आनंद राम पैंकरा के गले में जोर से लपेट दिया। आनंद राम के अचेत अवस्था में होने पर वहीं पास में पड़ा पत्थर से पदुमलाल पैंकरा ने आनंद राम के सिर में पटकरकर हत्या कर दिया। खून के धब्बे उनके पहने कपड़ों में लग गया था जिसे उन्होंने छिपाकर रखना बताये।

आरोपियों का कृत्य धारा 302, 201 भा.द.वि. का पाये जाने पर आरोपी पदुमलाल पैंकरा (25) एवं करमचंद पैंकरा  (20) दोनों निवासी ग्राम बेस्कीमुड़ा थाना लैलुंगा जिला रायगढ़ (छ.ग.) को 29 जनवरी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।            

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news