बलौदा बाजार

सरसींवा, 30 जनवरी। रविवार को सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के सरसीवा में मारवाड़ी युवा मंच द्वारा नि:शुल्क विशाल कैंसर जांच और परामर्श शिविर का आयोजन किया गया।
मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष मुकेश ने बताया कि मोबाइल कैंसर वेन में सभी प्रकार की कैंसर से संबंधित बीमारियों को निशुल्क जांच किया जाता है शिविर में लगभग 100 से भी अधिक लोगों का मोबाइल कैंसर वैन में जांच की गई। 100 लोगों की कैंसर जांच कर शिविर का लाभ दिया गया।
माड़वाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष ने आगे बताया कि मोबाइल कैंसर यूनिट में कैंसर की जांच के लिए सभी तरह की मशीनें लगाई गई हैं. उन्होंने कहा कि इस दौरान सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के गरीब से अमीर तक सभी वर्ग के लोगों ने कैंसर की बीमारी के प्रति अपनी जागरूकता दिखाई।
उक्त कैंसर वेन जांच शिविर में विशेष सहयोग देने वाले में कैंसर स्पेस्लिस्ट डॉक्टर अभिषेक साहू , डॉक्टर एस के खुटे ,डॉक्टर मुकेश साहू, डॉक्टर एस आर मैरी, डॉक्टर, हलधर साहू, राकेश दुबे ,विनय केडिया, शुभाष जालान ,पवन केडिया, श्रवणअग्रवाल, मुकेश अग्रवाल ,सरसीवा,,आशुअग्रवाल,नारायण,शुभम,वैभव केडिया,कान्हा अग्रवाल,चंदन अरविंद अग्रवाल, अग्रवाल सरस्वती शिशु मंदिर के आचार्य सहित बहनों ने भी बढ़-चढक़र सहयोग लिया वही काफी संख्या में नगर के संभ्रांत वरिष्ठ नागरिक व मारवाड़ी युवा मंच के पदाधिकारी मौजूद रहे।