सूरजपुर

मानसिक दबाव की जगह परीक्षा को पर्व की तरह मनाएं-बाबूलाल
30-Jan-2023 7:05 PM
मानसिक दबाव की जगह परीक्षा को पर्व की तरह मनाएं-बाबूलाल

उत्कृष्ट स्कूली छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र से किया सम्मानित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सूरजपुर, 30 जनवरी।
परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के तहत भारतीय जनता पार्टी जिला सूरजपुर के तत्वावधान में ग्लोबल पब्लिक स्कूल सूरजपुर में आर्ट एवं ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्पर्धा में जिले के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के अंत में प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं टॉप 10, टॉप 5 का चयन करके चयनित विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र तथा सहभागिता प्रमाण पत्र वितरण किया गया।
    
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक रजनी रविशंकर त्रिपाठी, कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल, भाजपा प्रदेश मंत्री परमेश्वरी राजवाड़े, प्राचार्य केशव प्रसाद शर्मा, कार्यक्रम संयोजक अशोक सिंह, भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष अजय अग्रवाल, सांसद प्रतिनिधि शशिकांत गर्ग, कार्यक्रम सहसंयोजक राजेश साहू, भाजयुमो शहर महामंत्री संस्कार अग्रवाल, शिक्षक अजय मिश्रा, शिक्षिका पूर्णिमा अधिकारी, अश्वनी जायसवाल, हेमलता पांडे, प्रतिभा तिवारी, संगीता तिवारी, रीना यादव एवं विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं, आत्मानंद विद्यालय के शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे। बाबूलाल अग्रवाल ने कहा कि मानसिक दबाव की जगह परीक्षा को पर्व की तरह विद्यार्थी मनाएं।
 
आर्ट एवं ड्राइंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ग्लोबल पब्लिक स्कूल सूरजपुर के नौवीं कक्षा की छात्रा आयुषी कसेरा, द्वितीय स्थान 9वीं कक्षा की छात्रा प्रतिभा राजवाड़े, तृतीय स्थान दसवीं कक्षा की छात्रा शुभांशी तिवारी ने प्राप्त किया। इस कार्यक्रम का संचालन जिला संयोजक अशोक सिंह एवं आभार प्रदर्शन सहसंयोजक राजेश साहू ने किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news