सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,30 जनवरी। बतौली पुलिस ने गांजा की खरीद बिक्री करने के मामले में 2 नाबालिग सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बालको से 1.5 किलो गांजा एवं घटना में प्रयुक्त बुलेट वाहन व नगदी बरामद किया गया है।
पुलिस के मुताबिक पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि बगीचा बतौली रोड से 2 नाबालिक लडक़े बुलेट वाहन में गांजा लेकर बिक्री करने हेतु अंबिकापुर लेकर जा रहे हैं। सूचना पर थाना प्रभारी बतौली उप निरीक्षक प्रमोद पाण्डेय द्वारा बिलासपुर चौक बतौली के पास संदेहियों की घेराबंदी कर पकडक़र पूछताछ किया गया। दो नाबालिगों के कब्जे से 1.5 किलो गांजा कीमती लगभग 15,000 रुपये एवं घटना में प्रयुक्त बुलेट वाहन जब्त किया गया है।
जब्त गांजा के बारे मे पूछताछ करने पर विक्रम गढ़वाल खैरबार अंबिकापुर एवं ठाकुर प्रसाद यादव बगीचा के द्वारा गांजा खरीद बिक्री में सहयोग करने की जानकारी दी गई। विधि से संघर्षरत बालकों की निशानदेही पर मामले में शामिल अन्य आरोपी ठाकुर प्रसाद यादव एवं विक्रम गढ़वाल की भी गिरफ़्तारी की गई है। मामले में ठाकुर प्रसाद यादव के कब्जे से गांजा खरीद बिक्री की रकम 11000 रुपये नगदी जब्त किया गया है। मामले में अपराध सबूत पाए जाने से सदर धारा 20 (क्च), 29 एन.डी.पी.एस. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही हैं।