बीजापुर

मिस बीजापुर नेहा, मिस्टर का खिताब विहान को
30-Jan-2023 8:34 PM
मिस बीजापुर नेहा, मिस्टर का खिताब विहान को

सुपर सिंगर संतोष, नच बलिए कबीर-इशिता, ग्रुप डांस में टाइगर रहे अव्वल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 30 जनवरी।
लगातार 18 बरस से आयोजित सद्भावना महोत्सव सीजऩ 2023 में स्थानीय कलाकारों ने अपने हुनर का जलवा दिखाकर मिनी स्टेडियम में मौजूद हजारों दर्शकों का दिल जीत लिया। 

 विधायक विक्रम शाह मण्डावी, सीईओ जिला पंचायत रवि कुमार साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडिय़म, उपाध्यक्ष कमलेश कारम, बस्तर विकास प्राधिकरण सदस्य नीना रावतीय उद्दे ने पूरे आयोजन को भव्य और आकर्षक बताते हुए स्थानीय कलाकारों के लिए महत्वपूर्ण प्लेटफॉर्म कहा। कार्यक्रम समापन के पश्चात मुख्य अतिथि विधायक विक्रम शाह मण्डावी ने विजेताओं को पुरस्कृत कर शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के आयोजन में प्रायोजक सुरेश चंद्राकर, किरण रेड्डी, पुरषोत्तम खत्री, आयुष मेडिकल, पुनीत बाजपेई, अंश होंडा आदि का विशेष सहयोग रहा ।

प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे -
मिस्टर बीजापुर में प्रथम विहान दुर्गमद्वितीय नवीन कुमार, तृतीय मनमोहित भट्ट चतुर्थ दीपक कुमार, पंचम जानसन कुमार। मिस बीजापुर प्रथम नेहा कटला, द्वितीय जिज्ञासा कुमार, तृतीय रागिनी नाग, चतुर्थ प्रार्थना जाटव, पंचम त्रिशा ध्रुव।

 नच बलिए जोड़ी डांस में प्रथम कबीर-इशिता, द्वितीय प्रज्ञा-दिशा, तृतीय नेहा-पूर्वी, चतुर्थ परिधि-गरिमा, पंचम संदीप-संजीव। बूगी वूगी ग्रुप डांस में प्रथम टाइगर ग्रुप, द्वितीय अंकुर ग्रुप, तृतीय नगमा आवापल्ली ग्रुप, चतुर्थ परिधि के वी ग्रुप और पंचम हिपहॉप ग्रुप विजेता रहे।

व्यंजन किचन क़वीन -प्रथम अभिलाषा चौहान, द्वितीय झरना मंडल, तृतीय सौम्या बैजू, चतुर्थ विमला राठी, पंचम सरस्वती मड़े । केक बनाओ में प्रथम ममता यादव, द्वितीय बबीता मिंज, तृतीय नेहा चौहान । रंगोली में प्रथम प्रांजल कावरे, द्वितीय महक कावरे, तृतीय मनीषा लिंकल। मेहंदी में प्रथम निकिता ध्रुव, द्वितीय ममता गांधी, तृतीय सोनल गुप्ता। बुके सजाओ में प्रथम सोनी साहू, द्वितीय विमला राठी, तृतीय किरण केला। कुर्सी दौड़ में प्रथम खुशबू गांधी, द्वितीय किरण केला, तृतीय रेखा राठी। 

फैंसी ड्रेस में प्रथम अमायरा खान, द्वितीय अनन्या सिंह, तृतीय आशवी पंचबुद्धे। सारेगामा सुपर सिंगर में प्रथम संतोष एन्ड्रिक, द्वितीय विनीता चौहान, तृतीय सचिन सोनवानी, चतुर्थ तेनजिन गोंग, पंचम निशांत झाड़ी। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news