कांकेर

भूपेश सरकार किसानों के हित में लगातार काम कर रही है- ध्रुवा
30-Jan-2023 8:36 PM
भूपेश सरकार किसानों के हित में लगातार काम कर रही है- ध्रुवा

   चारामा में कांग्रेसियों ने जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष का किया स्वागत  
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 30 जनवरी।
जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष शंकर ध्रुवा ने शनिवार को चारामा विकासखंड के ग्राम लखनपुरी, टाहंकापार के धान खरीदी क्रेन्द्र का  निरीक्षण किया। इस दौरान चारामा के विश्राम गृह में कांग्रेस जनो के द्वारा आयोजित कार्यकर्ताओं से भेट मुलाकात के कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां उनका गर्म जोशी के साथ कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।

उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार किसानो के हित मे लगातार काम कर रही है जिसके कारण से प्रदेश में किसानों की आर्थिक स्थिति मे सुधार हुआ है तथा कृषि कार्य के प्रति रुझान भी बढ़ा है और प्रदेश में धान उत्पादन के रकबा में भी वृद्धि हुई है। भूपेश सरकार द्वारा लगातार किसानों के हित में निर्णय लेने से किसानों की आत्मनिर्भरता में वृद्धि हुई है। प्रदेश के किसान खुशहाल हुए है। 

उन्होंने आगे कहा कि भारत जोड़ो यात्रा का देश में जिस ढंग से समर्थन मिला है, इसी तरह हमको हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को भी  गाँव के अंतिम व्यक्ति तक मिलकर प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाना है । उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार की नाकामियों को भी  बताना होगा। साथ ही इस हाथ से हाथ जोड़ो पद यात्रा के दौरान अपने कांग्रेस के पुराने एवं वरिष्ट जनों से मिलकर उन्हें अपने साथ जोडऩे का काम करने की जरुरत है। 

चारामा विश्राम गृह में कार्यकर्ताओं से भेट मुलाकात के दौरान प्रमुख रूप से ठाकुर राम कश्यप , विजय ठाकुर, बसंत यादव, सुनील गोस्वामी, भुनेश्वर नागराज, नवली मीना मांडवी, कृष्णा नायक, धर्मेन्द्र मेहता, रानू सेन, मिलाप मांडवी, नरोत्तम पटेल, कुंजलाल जैन, डा. विजय तिवारी, के.एल.मरकाम  आदि उपस्थित रहे ।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news