कोण्डागांव

खिलाडिय़ों ने सीखे आत्मरक्षा के गुर
30-Jan-2023 8:37 PM
खिलाडिय़ों ने सीखे आत्मरक्षा के गुर

कोंडागांव, 30 जनवरी। छत्तीसगढ़ शोतोकॉन कराते-डो एसोसिएशन व जिला कराटे संघ के सयुंक्त तत्वावधान में स्थानीय समुदायिक भवन फरसगांव में कराटे टेक्निकल सेमिनार तथा बेल्ट टेस्ट परीक्षा का आयोजन किया गया था। जिसमें अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद् कोण्डागांव के सदस्यो को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। जिले के कराटे खिलाडिय़ों ने आत्मरक्षा के तहत जूडो कराटे की टेक्निक का प्रशिक्षण लिया। सेंसेई सरजीत सिंह बख्शी अध्यक्ष, मुख्य प्रशिक्षक छत्तीसगढ़ सोतोकान कराटे-डो एसोसिएशन द्वारा प्रशिक्षण दिया गया । प्रशिक्षण में जिले के खिलाडियों को पंच, किक, ब्लॉक, प्रतिद्वंदी को लॉक करते हुए प्रहार करने, काता, कुमिते के टेक्निक सिखाया गया। 

प्रशिक्षण उपरांत कराटे खिलाडिय़ों का बेल्ट टेस्ट भी लिया गया। जिसमें 26 येलो बेल्ट, 7 ग्रीन बेल्ट, 1 ब्लू बेल्ट, 4 परपल बेल्ट और 13 खिलाड़ी ने ब्राउन बेल्ट प्राप्त किया। 
इस अवसर पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सदस्य पूर्व सैनिक बलदेव नेताम, प्रशिक्षक राकेश कुमार ने भी सभी खिलाडिय़ों का मार्गदर्शन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news