दन्तेवाड़ा

शहीदों की याद में रक्तदान
30-Jan-2023 8:45 PM
शहीदों की याद में रक्तदान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा / बचेली, 30 जनवरी।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन दंतेवाड़ा के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में वीर शहीदों की याद में दंतेवाड़ा, कटेकल्याण, कुआकोण्डा, गीदम ब्लॉक के शिक्षको द्वारा जिला अस्पताल दंतेवाड़ा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

जिलाध्यक्ष उदयप्रकाश शुक्ला, सचिव नोहर साहू प्रांतीय पदाधिकारी कमल किशोर रावत,सूर्यकान्त सिन्हा ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति संगठन द्वारा अपनी मांगों को सामाजिक सरोकारों के साथ जोड़ते हुए इस वर्ष भी  रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। 

कार्यक्रम का शुभारंभ जिला शिक्षा अधिकारी दंतेवाड़ा प्रमोद ठाकुर के द्वारा किया गया उन्होंने शिक्षकों के इस कार्य की प्रसंशा की व कहा कि यह आप लोगो का एक नेक प्रयास है उन्होंने सभी रक्तदान करने वाले सभी क्षेत्रों से आये शिक्षकों को शुभकामनाएं प्रदान किया।

ब्लॉक अध्यक्ष खोमेंद्र देवांगन,रमा करमाज़ अमित देवनाथ, भरत दुबे,अजय साहू ने बताया कि संगठन अपनी विभिन्न मांगों को लेकर निरन्तर संघर्ष करता रहा है व आज समाज की देन है कि हम आज इस मुकाम पर है ह लगातार पेंशन को लेकर संघर्ष कर रहे व आज भी प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा के नेतृत्व में प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना कर पेंशन प्रदान करने हेतु प्रयास किया जा रहा है। समाज के शिक्षकों को हड़ताली की संज्ञा दे दी गयी थी लेकिन हम हड़ताली नहीं थे सिर्फ अपने अधिकारों के लिए संघर्षरत थे। संविलियन के बाद शिक्षक सडक़ो पर कम नजर आए विभिन्न सामाजिक कार्यो में रुचि ली व ऐसे कार्यो से जुड़े उसी का एक प्रयास है शिक्षक संतोष वर्मा जानू राम पोयाम ने बताया कि हमारा यह क्षेत्र ऐसे रक्तदान जैसे कार्यो में पिछड़ा है अत: यह कार्यक्रम लोगो मे जागरूकता लाने का एक प्रयास है।

इस अवसर पर जी.आर. नाग,कामायनी ठाकुर,उषा देवांगन, राजेन्द्र यादव,दुर्गेश नंदनी,कविता भोगामी,कोकिला ठाकुर,संतोष अजमेरा,निर्मला ध्रुव,रॉयल निषाद, चिरस लकड़ा, लक्ष्मी नारायण, देवचरण साहू,परमानन्द ध्रुव,देवेश मरकाम, शशिकला पोयाम,व अन्य शिक्षक साथी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news