राजनांदगांव

भैंसातरा स्कूल में शिक्षकों की मांग
31-Jan-2023 1:52 PM
भैंसातरा स्कूल में शिक्षकों की मांग

ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 जनवरी।
भैंसातरा गांव के ग्रामीणों और स्कूली बच्चों के पालकों ने मंगलवार को जिला कार्यालय पहुंचकर गांव के प्राथमिक शाला में शिक्षण व्यवस्था को पुख्ता कराने और दो शिक्षकों की पदस्थापना तत्काल करने की मांग की।
ग्रामीणों और पालकों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते बताया कि शा.प्रा.शाला भैंसातरा संकुल भैंसातरा वर्तमान में 104 बच्चे अध्ययन कर रहे हैं। तीन माह पहले 2 शिक्षकों का स्थानांतरण हो जाने से वर्तमान में 2 शिक्षक कार्यरत हैं। जिसके कारण प्राथमिक शाला शिक्षण व्यवस्था पुरी तरह से चरमरा गई है। पूर्व में उच्चाधिकारियों को सूचना देकर अवगत करा दिया गया था। जिसमें सिर्फ आश्वासन देकर कोई उचित व्यवस्था नहीं किया गया।

इसे देखते पालकगण एवं गांव में आक्रोा की स्थिति निर्मित हो गई है। पालकगण बच्चों को स्कूल भेजने के लिए मना कर रहे हैं। उक्त परिस्थिति को देखते 2 शिक्षकों की पदस्थापना तत्काल करने की मांग की।  ज्ञापन सौंपने के दौरान धर्मेन्द्र वर्मा, कुंजलाल, परसराम, प्रेमलाल, चंद्रेश, पवन वर्मा, गोकुल, राजूलाल वर्मा समेत अन्य लोग शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news