दुर्ग

आयुक्त ने कारोबारियों संग मार्केट क्षेत्र का किया निरीक्षण
31-Jan-2023 2:57 PM
आयुक्त ने कारोबारियों संग मार्केट क्षेत्र का किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 31 जनवरी।
खुर्सीपार क्षेत्र का रविशंकर शुक्ल मार्केट भी अब बेहतर होगा। इस मार्केट को निगम और व्यापारी संघ मिलकर अच्छा बनाएंगे। रवि शंकर शुक्ल मार्केट के मार्केट एसोसिएशन, चेंबर ऑफ कॉमर्स व व्यापारी संघ आदर्श मार्केट बनाने के लिए इसमें सहयोग करेंगे।

मार्केट में दुकानों के सामने आकर्षक गमले रखे जाएंगे। आवारा पशुओं को पकडऩे का अभियान चलाया जाएगा। सफाई की व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी, कचरे बाहर न फेंके इसके लिए अभियान चलाया जाएगा तथा दुकानों में डस्टबिन रखे जाएंगे। बंद पड़े हुए स्ट्रीट लाइट को चालू किए जाएंगे, लाइट का संधारण कार्य भी किया जाएगा। 

अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी। कबाड़ को भी हटाया जाएगा, पार्किंग की व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी इसके लिए मार्किंग भी होगी, संपत्ति विरूपण के तहत अवैध होर्डिंग एवं पोस्टर को हटाने का अभियान चलाया जाएगा, गाडिय़ों को व्यवस्थित तरीके से पार्किंग में रखने व्यवस्था की जाएगी, सुरक्षात्मक दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे की भी प्लानिंग है, शौचालय को भी दुरुस्त किया जाएगा।

निगम और व्यापारी संघ मिलकर संयुक्त अभियान के तहत रविशंकर शुक्ल मार्केट को आदर्श मार्केट के रूप में तब्दील करने का काम करेंगे। इसके लिए निगम आयुक्त रोहित व्यास ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं तथा व्यापारियों के साथ समन्वय स्थापित कर आदर्श मार्केट के रूप में तब्दील करने कार्य प्रारंभ करने कहा है। 

श्री राम चौक के समीप नवीन महाविद्यालय के पास वेंडिंग जोन भी तैयार किया जाएगा, इसके लिए आयुक्त ने जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देश दिए। 

उल्लेखनीय है कि महापौर नीरज पाल, कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा एवं निगमायुक्त रोहित व्यास के अभिनव पहल से मार्केट क्षेत्रों का चयन कर आदर्श मार्केट बनाने चेंबर ऑफ कॉमर्स एवं व्यापारी संघ आदि की मदद से इस पर कार्य किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी, जोन आयुक्त पूजा पिल्ले, कार्यपालन अभियंता संजय बागड़े, सहायक अभियंता अखिलेश चंद्राकर एवं उप अभियंता चंद्रकांत साहू तथा व्यापारी गण आदि मौजूद रहे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news