दुर्ग

बिल्डर की लापरवाही उजागर करने जनदर्शन में पहुंचे रहवासी
31-Jan-2023 3:21 PM
बिल्डर की लापरवाही उजागर करने जनदर्शन में पहुंचे रहवासी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 31 जनवरी।
जनदर्शन में शतक जड़ते हुए आवेदकों की एक लंबी कतार कलेक्ट्रेट सभागार में अपने समस्याओं के निराकरण के लिए उपस्थित हुई थी। हरि नगर कातुल बोर्ड वार्ड 59 में स्थित रजत होम्स अपार्टमेंट में अपना आशियाना ले चुके निवासी बिल्डर की लापरवाही का पोथी पुराण लेकर जनदर्शन पहुंचे। जहां उन्होंने बताया कि बिल्डर द्वारा मानक मापदण्डों का अनुपालन नहीं किया गया है। अर्पाटमेंट में बिजली, पानी, लिफ्ट, अग्निशमन और सिक्युरिटी से संबंधित बुनियादी सुविधाओं को भी बिल्डर ने ताक पर रखा है। एक ब्लॉक में दो लिफ्ट की जगह केवल एक ही लिफ्ट उपलब्ध कराई गई है। जिसकी पैसेंजर क्षमता भी काफी कम है और लिफ्ट भी अधिकतर बंद पड़ी हुई मिलती है। रजत होम्स में 162 लैट्स और 22 पेन्ट हाऊस उपलब्ध है, जिसके लिए केवल एक ही बोरवेल की सुविधा है जबकि एग्रीमेंट के अनुसार प्रत्येक ब्लाक के लिए अलग-अलग बोर तय किया गया है। एंट्री और एक्जिट गेट तक का निर्माण सही तरीके से नहीं किया गया है। इसके साथ-साथ प्रोजेक्ट का एक बड़ा हिस्सा अधूरा है।

वर्तमान में यहां रहने वाले नागरिक वरिष्ठ और भूतपूर्व सैनिक जैसे श्रेणियों में आते हैं। परंतु यहां से संपर्क किया गया था परंतु उनसे किसी भी प्रकार का सहयोग प्राप्त नहीं हुआ। बुनियादी सुविधा पानीए बिजली एवं गार्ड की अनियमितता के चलते संचालक से समिति गठन को लेकर भी बात की गई। परंतु इसके लिए भी संचालक द्वारा आवश्यक दस्तावेज प्रदान नहीं किया जा रहा है। इसलिए रजत होम्स के निवासियों का कलेक्टर से निवेदन है कि प्रशासन द्वारा हस्तक्षेप कर उनके जीवनभर की जमा पूंजी को संरक्षित करने के लिए उचित कदम उठाया जाए। कलेक्टर ने नगर निगम के आयुक्त लोकेश चंद्राकर को कॉलोनाइजर को नोटिस देकर सभी कार्य पूर्ण करने एवं निवासियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने  के लिए एक निश्चित समय देने के लिए कहा है और यदि समय देने के पश्चात भी संचालक अपने दायित्व का निर्वहन नहीं कर पाता है तो ऐसी स्थिति में कलेक्टर ने विधिपूर्ण उचित कारवाई करने के निर्देश दिए हैं।

अग्रसेन चौक डॉ. चौबे नर्सिंग होम के बगल में स्थित फूड जोन व अस्थाई दुकान द्वारा बिजली चोरी कर अन्य दुकानों को भी गैर कानूनी रूप से बिजली सप्लाई की जा रही है। जिसके लिए आवेदक जनदर्शन पहुंचा था, उसने बताया कि इन फूड जोन व अस्थाई दुकानों द्वारा गैर कानूनी तरीके से सप्लाई की जानी वाली बिजली के लिए मिली भगत कर 1 मीटर कनेक्शन लेकर इससे मल्टीपल दुकानदारों को बिजली मुहैया कराई जा रही है। इसमें मुख्य रूप से शाम 6 बजे से संचालित होने वाले अस्थाई ठेलों जिनमें फूड के अलावा अन्य इंस्टॉल सम्मिलित है उनको गैर कानूनी तरीके से बिजली उपलब्ध कराई जाती है। क्योंकि इस प्रकार से सरकारी तंत्र का दुरूपयोग किया जा रहा है इसलिए आवेदक की मांग है कि इसमें त्वरित कार्रवाई करते हुए संलिप्त लोगों को आर्थिक दंड भी दिया जाए। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी को मामले का उचित संज्ञान लेकर विधिपूर्ण कारर्वाई करने के लिए आवेदन प्रेषित किया।

प्रदीप्ति नगर सडक़ नंबर 4 दुर्ग में स्थित वृंदावन टावर अर्पाटमेंट उसके आस-पास के रिहायशी मकानों के लिए अपने जल निकासी की अव्यवस्था के कारण परेशानी का सबक बन गया है। आवेदक के कथनानुसार अपार्टमेंट से निकलने वाला दूषित पानी के ड्रेनेज की उचित व्यवस्था नहीं है।

जिसके चलते आसपास के क्षेत्र के लिए बदबूदार दूषित जल से परेशान हैं। उनके अनुसार पहले तो यह पानी सडक़ में बहता था परंतु अब ये पानी उनके घर के समीप गड्ढे में भर रहा है। जिससे कभी भी अप्रत्याशित घटना होने की संभावना है। इस समस्या से वार्ड के पार्षद और वृंदावन सोसायटी को अवगत कराया गया है परंतु अभी तक इसका कोई भी उचित समाधान नहीं मिल पाया है। आवेदक ने बताया कि वो दिव्यांग है और दृष्टिबाधित की श्रेणी में आती है। इसलिए आवेदक का निवेदन है कि उसकी दिव्यांगता को ध्यान में रखते हुए इसका निराकरण शीघ्र से शीघ्र किया जाए। कलेक्टर ने नगर निगम भिलाई के आयुक्त रोहित व्यास को आवेदन प्रेषित किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news