राजनांदगांव

मोदी जब बने प्रधानमंत्री तो युवाओं में जगी आशा की किरण- नितिन
31-Jan-2023 3:22 PM
मोदी जब बने प्रधानमंत्री तो युवाओं में जगी आशा की किरण- नितिन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 जनवरी।
भाजयुमो छत्तीसगढ़ के 3 दिवसीय प्रदेश प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ राजनांदगांव के एक होटल में हुआ। प्रदेश प्रशिक्षण वर्ग को लेकर प्रदेशभर से पहुंचे युवाओं में उत्साह है।
भाजयुमो के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने 29 जनवरी को होटल में पहुंचकर पंजीयन कराया। तत्पश्चात परिचयात्मक बैठक संपन्न हुई। 30 जनवरी को प्रदेश प्रशिक्षण वर्ग की शुरूआत भाजयुमो प्रदेश प्रभारी एवं भाजपा प्रदेश महामंत्री विजय शर्मा, भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत ने युवा शक्ति की  उपस्थिति में भाजपा ध्वजारोहण एवं पितृपुरुषों की पूजा-अर्चना कर प्रारंभ की। ध्वजारोहण पश्चात प्रशिक्षण सत्र की शुरूआत प्रदेश अध्यक्ष भाजयुमो रवि भगत ने प्रशिक्षण की उद्देश्य और महत्व पर प्रकाश डालकर की।

प्रदेश प्रशिक्षण वर्ग के प्रथम सत्र की शुरूआत राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश ने राष्ट्र के पुन: निर्माण में भाजपा की भूमिका विषय से की। शिव प्रकाश ने कहा कि हमें गर्व होना चाहिए कि हम विश्व की सबसे बड़े पार्टी के कार्यकर्ता हैं।
हम एक लोकतांत्रिक पार्टी के कार्यकर्ता हैं, जहां बूथ स्तर के कार्यकर्ता भी राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचते हैं। भारत में कई आय से पार्टी है, जो परिवार वाद से आगे की नहीं सोचते, इसलिए हम सैभाग्यशाली हैं। शिव प्रकाश ने प्रशिक्षण वर्ग और कार्यसमिति के अंतर को वर्ग उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को समझाया।

हुआ 23 आईआईटी का निर्माण
प्रदेश प्रशिक्षण वर्ग के द्वितीय सत्र को भाजपा प्रदेश सह प्रभारी नितिन नबीन ने संबोधित करते केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा युवाओं पर केंद्रित योजनाएं एवं उपलब्धियों पर जानकारी देते कहा कि 2014 से पहले युवा पीढ़ी को निराशा से गुजरना पड़ रहा था। देश में बेरोजगारी व शिक्ष नीति ठप पड़ा हुआ था, लेकिन 2014 के बाद जब नरेंद्र मोदी जब प्रधानमंत्री बने तो तो युवाओं के निराशा में आशा का किरण प्रतीत था। देश में कुल आज 23 आईआईटी का निर्माण हुआ, नए मेडिकल कॉलेज खोले गए ।

आधुनिक चीजों का किया मार्गदर्शन
प्रदेश प्रशिक्षण वर्ग के तृतीय सत्र को भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री एवं राष्ट्रीय प्रभारी भाजयुमो तरुण चुग ने युवा मोर्चा का इतिहास, उद्देश्य एवं विकास पर प्रकाश डालते  युवा शक्ति का परिचयात्मक बैठक के साथ नवयुग आधुनिक चीजों पर मार्गदर्शन किया। प्रदेश प्रशिक्षण वर्ग को दुर्ग सांसद विजय बघेल, राजनांदगांव सांसद संतोष पाण्डेय, पूर्व सांसद अभिषेक सिंह, पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने संबोधित किया।

15 सत्र होगा संचालित
भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष रितेश मोहरे, प्रदेश मीडिया प्रभारी विकास मित्तल व सह प्रभारी मनीष देवांगन ने बताया कि यह तीन दिवसीय प्रांत प्रशिक्षण वर्ग कुल 15 सत्र में संचालित होगा। बैठक में भाजयुमो के सभी पदाधिकारीगण, कार्यसमिति सदस्यए, विशेष आमंत्रित सदस्य एवं जिला के जिलाध्यक्ष एवं महामंत्री इस बैठक में अपेक्षित हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news