दन्तेवाड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 31 जनवरी। भारत पेट्रोलियम कॉपोरेशन लिमिटेड बीपीसीएल द्वारा वर्ष 2021-22 के लिए दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा के लौह नगरी बचेली की नीलप्रभा हेनरी को सर्वश्रेष्ठ महिला उद्यमी पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।
गत दिनों राजधानी रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में बीपीसीएल के टेरिटरी मैनेजर शार्मिक पंचाल एवं छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश के रिटेल हेड मोती रमानी एवं वाघवा, एरिया सेल्स ऑफिसर सोमय बैनर्जी के द्वारा नीलप्रभा को सम्मान दिया गया।
बचेली के पुराना मार्केट में 16 वर्षों से स्थित हेनरी पेट्रोल पंप की संचालिका है नीलप्रभा। उनके पति एन. डब्ल्यू हेनरी जगदलपुर विद्युत विभाग में अधीक्षण यंत्री है। वे गृहणी होने के साथ-साथ पेट्रोल पंप की संचालिका भी हंै।
उनका कहना है कि कार्य संभालने के लिए हमेशा से उनके पति व घर वालों का सहयोग मिलता रहा है। जिसके कारण आज अपने व्यवसाय को इस मुकाम तक पहुंचा पाई है। नीलप्रभा हेनरी ने इस पुरस्कार के लिए सभी क्षेत्रवासियों का आभार जताया है। बचेली नगरवासियों ने भी शुभकामनाएं देते हुए इसे प्रेरणादायक बताया।