धमतरी

सडक़ के लिए जमीन अधिग्रहित, नहीं मिला मुआवजा
31-Jan-2023 3:52 PM
सडक़ के लिए जमीन अधिग्रहित, नहीं मिला मुआवजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 31 जनवरी।
केन्द्र सरकार की ओर से भारत माला परियोजना के तहत कुरूद से विशाखापटनम सडक़ तो बनाना शुरू कर दिया है, लेकिन अधिग्रहण के बाद भी किसानों को मुआवजा नहीं दिया गया। ऐसे में किसानों ने कलेक्टोरेट पहुंचकर प्रदर्शन किया।

मगरलोड ब्लॉक के पालवाड़ी के ग्रामीणों ने बताया कि भारतमाला परियोजना सडक़ के लिए पालवाड़ी में 15 किसानों की 30 एकड़ जमीन प्रभावित हुई हैं।
ग्रामीण लोकेश कुमार ध्रुव, अहिल्या बाई, तीजूराम ने बताया कि गांव में लोग पूरी तरह खेती-किसानी पर आश्रित हैं। गर्मी के दिनों में यहां बोर, डबरी के जरिए सिंचाई सुविधा में खेती-किसानी करते हैं, लेकिन शासन ने तीन महीने पहले ही उनकी जमीन पर सडक़ बनाना शुरू कर दिया हैं। इसके लिए अब तक किसी प्रकार का मुआवजा तक नहीं दिया हैं। ऐसी स्थिति में उनके समक्ष गुजर बसर की चिंता सता रही है।

प्रभावित फगनी बाई, निर्भयराम, उर्मिला बाई, कृपाराम, भगवान सिंह ने बताया कि मुआवजे की मांग को लेकर वे लोग दूसरी बार धमतरी कलेक्टोरेट पहुंचे है। इसके पहले मगरलोड तहसीलदार और एसडीएम दफ्तर जाकर गुहार लगा रहे हैं,लेकिन नतीजा सिफर रहा। सरकार को उनकी जमीन में सडक़ बनाना है तो बना ले, लेकिन गरीबों को पहले अधिग्रहित जमीन का मुआवजा दें। उनकी बातों को गंभीरता से सुनने के बाद कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

...तो करेंगे आंदेालन
ग्रामीण सुरेश कुमार, रामप्रसाद, समारी बाई का कहना है कि खेती ही उनका जीवन का आधार हैं। रबी सीजन में उनकी खेतों में सडक़ बनाने के लिए समतलीकरण कर दिया गया। ऐसे में वे न खेती कर पा रहे हैं और न ही मुआवजा मिला। ऐसे में भविष्य को लेकर उनकी चिंता बढ़ गई हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news