महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 31 जनवरी। महासमुंद पुलिस ने चोरी गई 3 मोटर सायकल डिस्कवर मोटर साइकिल कीमती 80 हजार, एक डिस्कवर, एक हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस कीमती 80-80 हजार रुपए बरामद किया। यह कार्रवाई झिलमिला चौक वार्ड नंबर 9 सरायपाली में थाना सरायपाली पुलिस ने की है।
पुलिस अधीक्षक महासमुंद धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरेपुंजे एवं एसडीओपी सरायपाली अभिषेक केशरी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आशीष वासनिक ने 30 जनवरी को यह कार्रवाई की है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि झिलमिला निवासी करन बेहरा, राहुल साहनी नाम का व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल रखकर बिक्री हेतु ग्राहक तलाश रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस झिलमिला वार्ड नंबर 9 सरायपाली पहुंची। वहां करन बेहरा (18) सरायपाली, राहुल साहनी (29) सरायपाली को चोरी के वाहनों के साथ हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपियों ने 3 मोटरसाइकिल को चोरी का होना स्वीकार किया। अत: आरोपियों के कब्जे से 3 मोटरसाइकिल डिस्कवर, हीरो होंडा, होंडा स्प्लेंडर प्लस बिना नंबर के बरामद किया। आरोपियों के खिलाफ सरायपाली थाने में धारा 41-14, 379 कायम कर मामले को विवेचना में लिया गया।