दुर्ग

घरेलू विवाद सहित पारिवारिक कलह के 50 फीसदी मामले पुलिस काउंसलिंग बाद हुए खत्म
31-Jan-2023 4:07 PM
घरेलू विवाद सहित पारिवारिक कलह के 50 फीसदी मामले पुलिस काउंसलिंग बाद हुए खत्म

शांति और सौहार्दपूर्ण ढंग से रहने का संकल्प ले लौटे कई दम्पत्ति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 31 जनवरी।
दुर्ग जिला पुलिस ने वर्ष भर अलग-अलग थानों में दर्ज मामूली घरेलू विवाद सहित पारिवारिक कलह के लगभग 50 फीसदी मामलों को काउंसलिंग कर समझौते और पुन: विवाद से दूर रहते हुए सौहार्दपूर्ण ढंग अपनाने के संकल्प के साथ समाप्त करवाने में अभूतपूर्व सफलता हासिल की है।

दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने जानकारी देते हुए बताया कि काउंसलिंग या काउंसलिंग में आने वाले मामलों के विश्लेषण के आधार पर जिले में कुल 1 हजार 447 प्रकरणों का विश्लेषण किया गया। साथ ही पहली बार वैवाहिक कलह की शिकायत लेकर दुर्ग के महिला थाना में आईं शिकायतों के लगभग एक वर्ष के मामलों को चिन्हित कर काउंसलिंग की गई है। जिला पुलिस ने ऐसे मामलों की काउंसिलिंग कर लगभग 50 फीसदी से ज्यादा मामले सुलझाने में सफलता प्राप्त की है।

एसपी पल्लव ने बताया कि काउंसलिंग प्रक्रिया से साल में लगभग 700 परिवारों के रिश्ते न सिर्फ टूटने से बचें, बल्कि छोटी छोटी उलझनों, शक संदेह की आदत और घरेलु बातों के कलह पर विस्तार से बातचीत कर आपसी मनमुटाव को पूर्ण सहमति और संतोष के साथ दूर किया गया।

डॉ. अभिषेक ने इन मामलों पर चर्चा के दौरान बताया कि ज्यादातर विवाद दाम्पत्य सूत्र में बंधे 3 साल के भीतर उपजे हुए थे वहीं दो तिहाई मामले संयुक्त परिवारों से संबंधित मिले। अरेंज मैरिज में भी करीब 85 फीसदी मामले थाना पहुंचे थे, साथ ही दहेज संबंधी विवाद और शराब सेवन से उपजे कलह भी इनमें शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news