राजनांदगांव

1729 स्मार्ट टीवी से एक लाख 60 हजार बच्चे हो रहे लाभान्वित
31-Jan-2023 4:12 PM
1729 स्मार्ट टीवी से एक लाख 60 हजार बच्चे हो रहे लाभान्वित

स्कूलों के डिजिटलाइजेशन से स्मार्ट बनेंगे बच्चे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 जनवरी।
कलेक्टर डोमन सिंह ने नवाचार करते  जिलेभर के शासकीय स्कूलों में स्मार्ट टीवी के माध्यम से बच्चों की पढ़ाई को प्रोत्साहित किया। इस प्रेरणा एवं प्रोत्साहन ने व्यापक रूप लिया। जिसके सुखद परिणाम रहे हैं और जिले में स्मार्ट टीवी के लिए बेहतरीन कार्य किया गया। जनसहभागिता से शत-प्रतिशत स्मार्ट टीवी उपलब्ध कराने में जिले ने इतिहास रचा है। राजनांदगांव जिले में शिक्षा पर बेहतरीन पहल करते हुए जिले के सभी प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में जनसहभागिता से स्मार्ट टीवी की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है।

कलेक्टर डोमन सिंह के निर्देश पर कार्ययोजना तैयार की गई। जिसके अंतर्गत जिले के चारों विकासखंड में कुल 1171 प्राथमिक और माध्यमिक शालाओं में स्मार्ट टीवी की उपलब्धता जन सहयोग से करने की दिशा में कदम बढ़ाए गए। कलेक्टर के आह्वान पर जिलेभर के लिए शिक्षा विभाग ने एक बेहतरीन कार्ययोजना बनाकर जिले के चारों विकासखंडों के कुल 1171 स्कूलों के लिए प्लानिंग तैयार की और सभी विकासखंड स्तर के अधिकारियों को इससे जोड़ा।

प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में 1729 स्मार्ट टीवी से लगभग 1 लाख 60 हजार बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं। विशेषकर गांव के स्कूलों से पढ़े नागरिकों ने जो अच्छे पदों पर बाहर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने स्मृति स्वरूप अपने गृह ग्राम के स्कूलों में स्मार्ट टीवी भेंट की है। जनप्रतिनिधियों, उद्यमियों एवं पालकों ने आगे बढक़र सहयोग दिया।

स्मार्ट टीवी से स्कूलों का होगा डिजिटलाइजेशन
स्मार्ट टीवी की उपलब्धता के पश्चात जिला प्रशासन द्वारा जिले स्तर से तैयार किया गया डिजिटल मटेरियल जो कि कक्षा एक से कक्षा आठवीं के बच्चों के विषय के जो छत्तीसगढ़ के सिलेबस है तैयार किया गया है। पेनड्राइव के माध्यम से सभी स्कूलों में संकुल द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है। जिससे बच्चों को सीखने सिखाने के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म उपलब्ध हो तथा इस आधार पर शिक्षक को समझाने में समझ बनाने में आसानी हो और मनोरंजक तरीके से बच्चों को उस विषय की समझ हो सके। कलेक्टर डोमन सिंह के निर्देशानुसार डिजिटल कार्यक्रम कक्षा एक से आठवीं तक के सभी विषय के बच्चों के लिए डिजिटल कार्यक्रम तैयार किए गए हैं, जो विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यू-ट्यूब, दीक्षा पोर्टल, गुगल से लिया गया है। जिसको स्कूलों में वितरित कर स्कूलों को इस पर कार्यशाला प्रदाय कर तैयार किया जाएगा, ताकि इसका नियमित रूप से प्रयोग हो और बच्चों के शैक्षिक स्तर में गुणात्मक रूप से वृद्धि हो सके।

उल्लेखनीय योगदान
कलेक्टर डोमन सिंह के निर्देशन तथा जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार के मार्गदर्शन में यह कार्य किया गया। इस कार्य को करने में जिला प्रशासन के साथ जिला शिक्षा अधिकारी राजेश सिंह, जिला मिशन समन्वयक सतीश ब्यौहारे, जिला परियोजना अधिकारी रश्मि सिंह, एपीसी एमआर अंसारी, एपीसी मनोज मरकाम एवं सभी विकासखंड के विकासखंड शिक्षा अधिकारियों, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक तथा सभी संकुल समन्वयकों ने अपने पूरे स्कूलों के शिक्षकों के साथ मिलकर यह कार्य किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news