रायपुर

स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों की मुफ्त में जांच
31-Jan-2023 6:15 PM
स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों की मुफ्त में जांच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 31 जनवरी। रविवार को सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ ने निशुल्क स्वास्थ शिविर में  जीवन अनमोल हॉस्पिटल टैगोर नगर में  आयोजित किया गया। इसमें चार सौ छपन मरीजों ने निशुल्क जांच करवाई ।

 सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ ने बताया स्वास्थ शिविर में शदाणी दरबार तीर्थ के संत युद्धिष्टर लाल ने कहा सिंधी काउंसिल मानव सेवा में लगातार काम कर रहा है निशुल्क स्वास्थ शिविर लगाना ये अपने आप में मिसाल है।  विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा इंसान को सबसे पहले अपने शरीर का ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने निशुल्क शिविर मे सभी वर्ग के लोग इसका लाभ उठाए। सांसद सुनील सोनी ने कहा निशुल्क स्वास्थ शिविर लगाना ये एक सच्चा काम है। 

पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी ने भी काउंसिल को  शुभकामनाएं दी।डॉ भीष्म शदाणी ने कहा कि लगातार हमारी पूरी टीम इस निशुल्क स्वास्थ शिविर में लगी है। इसमें मरीज  हृदय, आंख,पेट,शुगर बीपी,कैल्शियम, बोन, दांत रोगी इस कैंप का लाभ उठाए। बैंगलोर से डॉ सचिन जाधव बोन मैरो एवम थैलीसीमिया स्पेशलिस्ट। इसमें डॉ अमृता वर्मा आई स्पेशलिस्ट, डॉ अदिति शदाणी स्त्री रोग, डॉ फिरोज मेमन मधुमय विशेषज्ञ, डॉ अजीत शदाणी एम डी मेडिसिन, डॉ अरुण अय्यर लीवर विशेषज्ञ, डॉ हर्षित गोयनका स्पाइन विषेषज्ञ, डॉ मानसी शदाणी शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ मोहित पटेल जनरल सर्जन, डॉ सतीश राठी नाक कान गला, डॉ कविता मेघानी शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ संतोष जैसवाल ई एन टी, डॉ अंकुश वर्मा हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉ आशीष अश्पलिया रेडियोलॉजिस्ट, डॉ तुलसीराम माखीजा हृदय रोग विशेषज्ञ, डॉ एन डी गजवानी ने सभी प्रकार की जॉच की गई ।

शिविर के आयोजन में रवि ग्वालानी,काजल सचदेव, आशीष वासवानी, जितेंद्र मलघानी,नितिन कृष्णानी, उदय  शदाणी, रोशन आहूजा,कपिल पंजवानी, विक्की साहित्य, सचिन मेघानी,  मुकेश पंजवानी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news