रायपुर

एक अकेला भी दुनिया बदल सकता है, बशर्ते उद्देश्य पवित्र हो-नीतू चौधरी
31-Jan-2023 6:25 PM
एक अकेला भी दुनिया बदल सकता है, बशर्ते उद्देश्य पवित्र हो-नीतू चौधरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 31 जनवरी। एक अकेला भी दुनिया बदल सकता है। घर में, समाज में, शहर व प्रदेश, देश व विश्व में परिवर्तन ला सकता है। बशर्ते है कि उसके उद्देश्य पवित्र हों। वह ईश्वर का भय मानता हो और उसकी आज्ञाओं पर चलता हो।

चंडीगढ़ की जानी मानी प्रवचनकर्ता डॉ. नीतू. पी. चौधरी ने बैरनबाजार में सेंट जोसफ महागिरजाघर के सभागार में दिन दिनी प्रार्थना महोत्सव के समापन समारोह में ये बातें कहीं।  प्रार्थना महोत्सव को पादरी सचिन क्लाइव अजमेर, आयोजक जीजस काल्स के डॉ. आशीष चौरसिया, मुरादाबाद के पास्टर मैसी ने भी संबोधित किया। मैसी ब्रदर्स ने आत्मा से  परिपूर्ण होकर भजन व गीत प्रस्तुत किए।  

 डॉ. चौधरी ने उन लोगों की हौसला अफजाई की जो अकेले दम पर अपने उद्देस्यों व सिद्धांतों पर अडिग रहते हैं। वे गलत कामों में अन्य लोगों का साथ नहीं देते। डॉ. चौधरी ने कहा कि एक अकेला भी बदलाव ला सकता है। ़

उन्होंने पवित्र धर्मशास्त्र बाइबिल से गिदोन, नूह, डेविड जैसे किरदारों के प्रसंग का जिक्र करते हुए इसे समझाया। उन्होंने कहा कि जब पृथ्वी पर पाप बढ़ गए तब परमेश्वर सृष्टि व मनुष्य की रचना करके पछताया। तब उन्होंने पृथ्वी को मिटा देने का विचार किया। लेकिन उन्हें पता चला कि नूह अब भी ईमानदारी व कर्तव्यपरायणता के साथ परमेश्वर के बताए रास्ते पर घराने समेत चल रहा है, तो उन्होंने नूह को पानी का जहाज बनाने का निर्देश दिया। यह भी कहा कि उसके परिवार के साथ वह हरेक प्रजाति के जीव, जंतु, पेड़- पौधों को भी जहाज में तय समय पर रख ले। लोग नूह का मजाक उड़ाते थे कि पानी तो है नहीं वह जहाज कहां चलाएगा। ॉ

नूह ने वैसा ही किया जैसा परमेश्वर ने कहा था। निश्चित वक्त पर पृथ्वी पर पानी बरसा और केवल नूह व उसका परिवार तथा जहाज में चढ़ाए गए जीव- जंतु ही बच सके। अकेले डेविड ने परमेश्वर के नाम से गोलियत को तब केवल गोफन के पत्थर से धराशायी कर दिया, जब पूरी सेना उससे टक्कर लेने में डरी हुई थी। ये उदाहरण है कि एक अकेला भी परमेश्वर की मदद से जय पा सकता है।  गिदोन जैसे डरपोक को परमेश्वर के दूत ने शूरवीर की संज्ञा दी और उसने तीन सौ ऐसे लोगों की सेना खड़ी की जो दक्ष नहीं थे। परमेश्वर ने विरोधियों को उनके हाथ में कर दिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news