बलौदा बाजार

मां जीवन की प्रथम गुरु-संजय माउंट लिट्रा जी स्कूल में वार्षिकोत्सव
31-Jan-2023 7:15 PM
मां जीवन की प्रथम गुरु-संजय  माउंट लिट्रा जी स्कूल में वार्षिकोत्सव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 31 जनवरी। वर्तमान में शिक्षा के साथ ही संस्कारित शिक्षा की आवश्यकता महसूस की जा रही है और यह घर पर दी जा सकती है जो हमें हमारे परिवार जनों के द्वारा मिलती है। उक्त बातें शिक्षाविद प्राचार्य संजय पांडे ने माउंट लिट्रा जी स्कूल के वार्षिकोत्सव में कही।

माउंट लिट्रा जी स्कूल बिनोरी में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में अंबुजा विद्या पीठ के प्राचार्य डॉ. संजय पांडे उपस्थित थे, वहीं अध्यक्षता स्कूल के डायरेक्टर रामप्रकाश मिश्रा ने की। वरिष्ठ अतिथि के रूप में अहिल्या देवी इंटरनेशनल स्कूल के प्राचार्य गोविंद चंद दास व माउंट लिट्रा स्कूल के सचिव नवनीत मिश्रा उपस्थित थे।

मुख्य अतिथि की आसंदी से प्राचार्य डॉ संजय पांडे ने कहा कि दो वर्ष के कोरोना काल का असर बच्चों पर व्यापक रूप से पड़ा है और इसके लिए आप और हम सबको मिलकर कड़ी मेहनत अपने बच्चों के लिए करनी होगी। आज बच्चा स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहा है पर अपने संस्कार को भूलते जा रहा है जो कि अति आवश्यक है। उसके अंदर एक बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है जो कि उसे गलत दिशा की ओर ले जा रहा है, ऐसे में हमें उनके मनोभावों को समझना होगा और यह केवल मां ही कर सकती है। मां जीवन की प्रथम गुरु होती है जो घर में बच्चों को संस्कार देती है बड़ों का आदर करने के साथ ही अपने आराध्य देवी-देवताओं के प्रति आस्था और विश्वास जगाना मां ही कर सकती है, इसलिए माताओं से अनुरोध है कि स्कूल में हम किताबों का ज्ञान देते हैं उसे उसके जीवन में आगे बढऩे का काम करते हैं पर संस्कार की शिक्षा उसे परिवार के बीच में मिलती है और उसमें प्रमुख योगदान मां का होता है।

अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के चेयरमैन राम प्रकाश मिश्रा ने कहा कि हमारा स्कूल बच्चों के अंदर संपूर्ण विकास कर उन्हें जीवन के पथ पर आगे बढऩे का काम कर रहा है और इसमें बहुत योगदान हमारे पाठकों का भी है वह भी बच्चों के प्रति अपने उत्तर दायित्व को बखूबी निभा रहे हैं।

सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना से किया गया। बच्चों ने बड़े ही भावपूर्ण रंगारंग नाटक व नृत्य प्रस्तुत किया जिसमें वर्तमान परिदृश्य में हो रहे घटनाओं से बच्चे की चेतावनी के साथ ही हमारी लोक संस्कृति को व देशभक्ति से ओतप्रोत थी।

कार्यक्रम में गुजरात का गरबा, पंजाब का भांगड़ा, छत्तीसगढ़ का सुआ, आत्मरक्षा को लेकर मार्शल आर्ट,देशभक्ति को लेकर बॉर्डर में सुरक्षा कर रहे जवानों के बारे में कार्यक्रम प्रस्तुत कर तालियां बटोरी, वहीं अतिथियों के द्वारा वर्षभर के कार्यक्रमों और कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।

 कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के प्राचार्य शैलेश जायसवाल शिक्षक शिक्षिकाओं का प्रमुख योगदान रहा इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्कूल में पढ़ रहे बच्चों के पालकगण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news