बालोद

राष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग, पावर लिफ्टिंग, बॉडी बिल्डिंग का आयोजन
31-Jan-2023 7:25 PM
राष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग, पावर लिफ्टिंग, बॉडी बिल्डिंग का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दल्लीराजहरा, 31 जनवरी। बालोद जिले का सबसे बड़ा शहर  दल्ली राजहरा  लघु भारत लौह अयस्क नगरी जो खेल की दुनिया में अलग स्थान रखता है व इस नगर में आयरन गेम जो 29 स्टेट व 8 राष्ट्रीय वेट लिफ्टिंग,पावर लिफ्टिंग,बाडी बिल्डिंग का भव्य आयोजन जो बालोद जिला के इतिहास में खेल के पन्नों पर स्वर्ण अक्षरों में इंगित है। यहां से खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक लाकर राज्य व नगर को गौरवान्वित किए है वीर हनुमान सिंह एवार्डी हरिनाथ के अथक मेहनत व प्रयास से यहां के खिलाड़ी खेल प्रतिभा के दम पर सरकारी पदों पर कार्यरत हैं।

दल्ली राजहरा लौह नगरी खनिज नगरी,लघु भारत दल्ली राजहरा में आयोजित 9वीं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय स्ट्रैंथ लिफ्टिंग,इंनक्लाइन ब्रेंच प्रेस सब जुनियर, जुनियर, सिनियर मास्टर महिला पुरुष का भव्य आयोजन शहीद वीर नारायण सिंह कबड्डी स्टेडियम में संपन्न हुआ।

समापन के मुख्य अतिथि रति राम कोसमा आदिवासी नेता छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रतिनिधि, डॉ. एके ठाकुर  संचालक ज्योति हास्पीटल,सुदेश जैन, रूपलाल साहू , ज्योति पार्षद नगर पालिका राजहरा ,विजय क्षत्रिय क्षत्रिय एकेडमी क्षत्रिय बिल्डकान, देवेन्द्र साहू सिविल इंजीनियर एवार्ड आदित्य बिरला ग्रुप, नरेन्द्र ठाकुर संचालक बुढ़ा देव पेट्रोल पंप देवारभाठ, अजय यादव छत्तीसगढ़ प्रदेश कमेटी खेलकूद प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव, राजेश साहू जनपद सदस्य,राजकुमार साहू सेवानिवृत्त सैनिक, जोगेंद्र ठाकुर ,यशवंत निषाद जिला अध्यक्ष छत्तीसगढ़ आरटीआई संघ थे।

समापन में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खिलाडिय़ों सहित राजहरा के खिलाड़ी बेटी जो खेल के प्रतिभा के दम पर सरकारी नौकरी पर पदस्थ है, उन सभी का मेडल व प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया।

प्रदेश से आए बाडी बिल्डरों ने शानदार प्रदर्शन किया व तीन दिनों के इस महासंग्राम खेल के सभी विजयी खिलाडिय़ों को रती राम कोसमा ने पुरस्कृत राशि व मेडल से सम्मानित किया ,शानदार आतिशबाजी व कोराके म्यूजिक आर्केस्ट्रा ग्रुप के संचालक मार्तण्ड सिंह राजपूत ने अपनी मधुर गीतों से समां बांधा व आदिवासी नेता रतिराम कोसमा ने इस भव्य आयोजन के लिए आयोजन संस्था को बधाई दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news