दुर्ग

देर रात घर से भाग एमपी जाने की फिराक में थे भिलाई के दो बच्चे, ट्रेन आने से पहले ही पहुंच गई पुलिस
31-Jan-2023 7:27 PM
देर रात घर से भाग एमपी जाने की फिराक में थे भिलाई के दो बच्चे, ट्रेन आने से पहले ही पहुंच गई पुलिस

कहा-माता-पिता पढ़ाई के लिए डांटते हैं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 31 जनवरी। नाबालिग दो बच्चों के अपहरण की सूचना पर तत्काल छावनी पुलिस टीम उनकी खोज में निकली और चंद घंटे के भीतर ही बच्चों को पकड़ भिलाई लाई और परिजनों के सुपुर्द किया।

सीएसपी छावनी प्रभात कुमार (आईपीएस) ने जानकारी दी कि अपहरण की सूचना मिलते ही तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पल दुर्ग रेल्वे स्टेशन से दोनों नाबालिग बच्चों को टीम ने बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया है। परिजनों ने पुलिस की तत्काल कार्रवाई पर थाना छावनी पुलिस की प्रशंसा की है।

घटना कल देर रात की है, जब कैम्प-2 निवासी पिता ने थाना आकर सूचना दी कि उनका 15 साल का बेटा एवं उसका 16 वर्षीय दोस्त दोनों को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसला कर अपहरण कर ले गया है। सूचना पर मामला गंभीर प्रकृति का होने से डयूटी अफिसर प्रधान आरक्षक रामनारायण यदु द्वारा थाना प्रभारी छावनी नवी मोनिका पाण्डेय को दोनों नाबालिग के अपहरण की शंका से अवगत कराया। टीआई छावनी ने सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों एवं नगर पुलिस अधीक्षक छावनी प्रभात कुमार को दी।

सीएसपी ने इलेक्ट्रानिक माध्यम से सूचना एकत्र कर तत्काल ड्यूटी आफिसर रामनारायण यदु को दिशा निर्देश देकर टीम सहित रवाना किया। यदु ने बुद्धि विवेक से दोनों नाबालिग बच्चों को दुर्ग स्टेशन के आसपास के क्षेत्र में पता तलाश किया तो दोनों बच्चे सतना जाने रेल्वे स्टेशन दुर्ग में ट्रेन के इंतजार में खड़े मिले।

 पूछताछ पर दोनों बच्चों ने बताया कि पढ़ाई के नाम पर माता-पिता डांटते डपटते थे, जिसके कारण वो घर से बिना बताये सतना भागने ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। मामले में किसी प्रकार का अपराध का होना नहीं पाया गया। दोनों बच्चों को बरामद कर उच्च अधिकारियों को अवगत कराने के बाद टीम ने परिजनों को बुलाकर उनके सुपुर्द किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news