सरगुजा

दिव्यांग दंपत्ति को मिली एक लाख की प्रोत्साहन राशि
31-Jan-2023 7:28 PM
दिव्यांग दंपत्ति को मिली एक लाख की प्रोत्साहन राशि

अम्बिकापुर, 31 जनवरी। मंगलवार को आयोजित जनचौपाल में दिव्यांग दंपत्ति को समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित नि:शक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना अन्तर्गत एक लाख रुपये का चेक मिला। प्रभारी कलेक्टर विश्वदीप एवं नगर निगम आयुक्त प्रतिष्ठा ममगई के द्वारा चेक प्रदान किया गया।

अम्बिकापुर के वार्ड क्रमांक 4 नवापारा निवासी दिव्यांग जेवियर एक्का एवं हरियारो भगत ने समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित नि:शक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत सहायता राशि हेतु आवेदन किया था। उनके आवेदन को स्वीकृत करते हुए समाज कल्याण विभाग द्वारा मंगलवार को जनचौपाल में दंपत्ति को एक लाख रुपये का चेक दिया गया।

समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित नि:शक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना अंतर्गत प्रोत्साहन राशि के आवेदन के लिए दंपत्ति में से  कोई भी एक दिव्यांग हो तथा विवाह को 6 माह से अधिक न हुआ हो। योजना अंतर्गत दंपत्ति में दोनों दिव्यांग होने पर एक लाख तथा एक दिव्यांग होने पर 50 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दिया जाता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news