गरियाबंद

नशे में शिक्षक, बर्खास्तगी की मांग
31-Jan-2023 7:34 PM
नशे में शिक्षक, बर्खास्तगी की मांग

मैनपुर, 31 जनवरी। शराब के नशे में एक शिक्षक के स्कूल में आने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने कलेक्टर से मांग की है कि नशेड़ी शिक्षक को तत्काल बर्खास्त किया जाए अन्यथा ग्रामीण आंदोलन करने मजबूर होंगे। 

मामला मैनपुर विकासखंड के प्राथमिक शाला भाटा पानी का है, जहां शराबी शिक्षक द्वारा आदिवासी कमार जनजाति के छोटे-छोटे बच्चों का पढ़ाया जाता है, जिससे बच्चों के साथ ही साथ पालक भी परेशान हो गए हैं। पालकों  का कहना है कि शिक्षक रोजाना शराब के नशे में स्कूल आता है  कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन वह अपनी आदत से मजबूर है। पालक समिति व ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में स्कूलों में पहुंचकर शराब के नशे में धुत्त शिक्षक को जमकर खरी-खोटी सुनाई। जिला कलेक्टर प्रभात मलिक से मांग की कि उक्त नशेड़ी शिक्षक को तत्काल बर्खास्त किया जाए अन्यथा ग्रामीण आंदोलन करने मजबूर होंगे।

ज्ञात हो कि प्राथमिक शाला भाटा पानी में 2 शिक्षक कार्यरत हैं, जिसमें एक शिक्षक का स्थानांतरण हो गया अब एकमात्र शिक्षक के भरोसे हैं, लेकिन वह भी नशे में धुत्त रहता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news