दुर्ग

वार्ड स्तरीय क्रिकेट स्पर्धा मेेंं वार्ड 18 दर्ज की जीत
31-Jan-2023 7:39 PM
वार्ड स्तरीय क्रिकेट स्पर्धा मेेंं वार्ड 18 दर्ज की जीत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुम्हारी, 31 जनवरी। ब्लॉक युवा कांग्रेस कमेटी कुम्हारी के तत्वावधान में वार्ड स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन वार्ड क्रमांक 7 स्थित नवनिर्मित मिनी माता क्रिकेट स्टेडियम में सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता का  सेमीफाइनल व फायनल रविवार को खेला गया जिसमें वार्ड क्रमांक 18 ने वार्ड क्रमांक 8 को एकतरफा मुकाबले में हराते हुए फायनल मैच जीत लिया।

वार्ड क्रमांक 8 शांति नगर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 80 रन बनाए जिसमें टीम की ओर से सुमित खोडियार  ने सधी हुई बल्लेबाजी करते हुए 45 रनों की पारी खेली।

इस दौरान उनके बल्ले से 4 गगनचुंबी छक्के भी लगे। वहीं वार्ड 18 के गेंदबाजों ने भी धारदार गेंदबाजी करते हुए विपक्षी टीम के शुरुआती 3 विकेट महज 19 रन के स्कोर पर ही समेट दिए, हालांकि सुमित की 45 रन की बदौलत टीम ने 10 ओवरों की समाप्ति पर 80 रन बनाए। दूसरी पारी की      शुरुआत करते हुए दिए गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी वार्ड क्रमांक 18 डीएमसी तालाबपार की टीम ने शुरुआती  ओवरों से ही वार्ड 8 के बॉलरों पर दबाव बनाते हुए बल्लेबाजी की और मैच के आठवें ओवर में ही 1 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम की ओर से सुमित (सोमू) ने बतौर ओपनर 26 गेंदों पर शानदार 49 रन की आतिशी पारी खेली जिसमें उनके बल्ले से विजयी सिक्कर के साथ ही 5 छक्के भी लगे, हालांकि वे अपने अर्धशतक से महज 1 रन से चूक गए। वहीं टीम को जीत दिलाने में ओपनर हितेश ने भी अच्छी बल्लेबाजी की वे अपने निजी स्कोर 26 रन पर पवेलियन लौट गए तब तक टीम जीत के करीब पहुँच चुकी थी।

इस तरह वार्ड क्रमांक 18 ने वार्ड 8 शांति नगर पर 2 ओवर शेष रहते 9 विकेट से बड़ी जीत दर्ज करते हुए  फायनल मैच जीत लिया। वार्ड 18 की ओर से शेखर व राधेश्याम ने तेज गेंदबाजी की जिससे वार्ड 8 के बल्लेबाज रन नही बना पाए। इससे पहले हुए सेमीफाइनल मैच में वार्ड क्रमांक 8 शांति नगर ने वार्ड 12 डंगनिया पर जीत दर्ज करते हुए फाइनल में प्रवेश किया था।  सेमीफाइनल में हारे टीम वार्ड क्रमांक 12 को तृतीय पुरस्कार के तौर पर 7000 रुपए आयोजक समिति द्वारा दिया गया।

फायनल मैच के विजेता रहे टीम वार्ड क्रमांक 18 को 15 हजार तथा उपविजेता रही वार्ड 8 शांति नगर को 11 हजार रुपये की पुरस्कार राशि व विनर कप दी गई। टूर्नामेंट में अन्य पुरस्कारों में बेस्ट कीपर सुमित खोडियार, बेस्ट कैचर, कमलकांत निषाद, बेस्ट बॉलर अरुण चौहान, बेस्ट अंपायर सुनील धीवर, कबीर ठाकुर , बेस्ट स्कोरर लेखराम साहू,  बेस्ट कमेंट्रेटर भूपेंद्र राजपूत को भी  पुरस्कृत किया  गया इसके  अतिरिक्त प्रत्येक अर्धशतक हैट्रिक छक्का व चौका पर भी विशेष मेडल प्रदान किया गया।

पूरे टूर्नामेंट में ऑलराउंडर प्रदर्शन करने वाले वार्ड 18 डीएमसी तालाब पार के हरफनमौला खिलाड़ी सुमित (सोमू) को बेस्ट बल्लेबाज व मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। उन्होंने फाइनल मैच में 49 रन बनाने के साथ साथ एक विकेट भी लिया यही नहीं पूरे टूर्नामेंट में 174 रन बनाने के साथ 8 विकेट भी लिए। उनके द्वारा वार्ड 6 के साथ हुए मैच में ताबड़तोड़ 28 गेंदों पर 90 रन की आतिशी पारी भी खेली गई। इस प्रतिस्पर्धा में पूरे आयोजक समिति, क्रिकेटर, दर्शक, पालिका जनप्रतिनिधियों, पालिका प्रशासन, सहित नगरवसियों का भरपूर योगदान रहा। जिसमें मुख्यमंत्री सुपुत्र चैतन्य बघेल, पालिका अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर, मुख्यमंत्री ओएसडी मनीष बंछोर तथा उपाध्यक्ष के रवि कुमार, मुख्य नगरपालिका अधिकारी जितेंद्र कुशवाहा पार्षद थनेश पटेल, मनहरण यादव, प्रमोद राजपूत, ओमनारायण वर्मा , प्रमोद चंद्राकर,  सुधाकर त्रिपाठी, महेश सोनकर, जानकी ध्रुव, सती यादव, लता खैरवार, शांति टंडन, नीतू रावते, एल्डरमैन पवन अग्रवाल, ललित राजपूत, अशोक साहू एवं विधायक प्रतिनिधि शीश बंसल ने भी सभी खिलाडिय़ों के प्रतिभा का सम्मान  करते हुए  इस आयोजन पर हर्ष व्यक्त किया।

अंत में अतिथियों द्वारा विजेता एवं उपविजेता टीमों के खिलाडिय़ों को विनर कप मेडल व पुरस्कार की राशि  प्रदान की गई। कार्यक्रम आयोजक समिति में ओमप्रकाश यादव,आकाश देवांगन, किशोर सोनकर, भूपेंद्र मिश्रा, देवेंद्र साहू, लेखराम साहू, ओमप्रकाश सोनकर एवं राजेश देवांगन रहे। अंत में इस सफल आयोजन पर खुशी व्यक्त करते हुए आयोजक समिति द्वारा इस प्रतियोगिता को प्रत्येक वर्ष कराने की घोषणा की गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news