सरगुजा

घायल महिला को चढ़ा दी एक्सपायरी डेट की ग्लूकोज बोतल
31-Jan-2023 7:50 PM
घायल महिला को चढ़ा दी एक्सपायरी डेट की ग्लूकोज बोतल

हालत बिगडऩे पर अंबिकापुर भेजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 31 जनवरी।
बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती एक घायल महिला को एक्सपायरी ग्लूकोज बोतल चढ़ाने का मामला सामने आया है। महिला की हालत बिगडऩे पर डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर भेज दिया गया। यहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक वाड्रफनगर से लगे ग्राम महादेवपुर डालापीपर निवासी रमबसिया पंडो पति रामजतन पंडो 30 जनवरी को ग्राम मुरकौल स्थित साप्ताहिक बाजार गई थी। बाजार में वह अपना सामान एक ट्रैक्टर पर लोड कर रही थी, इसी बीच बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी।

हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, इसके बाद उसे मुरकौल अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां से रेफर किए जाने के बाद 108 एंबुलेंस से उसे वाड्रफनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। यहां ड्यूटी पर उपस्थित नर्स द्वारा महिला को एक्सपायरी डेट का ग्लूकोज बॉटल चढ़ा दिया गया। बगल में खड़े सरपंच की नजर जब बॉटल पर लिखी तिथि पर पड़ी तो मामला सामने आया।

इससे महिला की हालत सुधरने की बजाय बिगडऩे लगी। बाद में डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उसका इलाज जारी है। उसकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।

ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी को जारी किया जाएगा नोटिस- बीएमओ
महिला को एक्सपायरी डेट की ग्लूकोज बॉटल चढ़ाने को लेकर बीएमओ वाड्रफनगर शशांक गुप्ता से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि जो कर्मचारी ड्यूटी पर उपस्थित था, उसे नोटिस जारी कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news