कोण्डागांव
625 किलो वजन उठाकर गौतम को गोल्ड, स्ट्रांग मैन का खिताब
31-Jan-2023 9:10 PM

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 31 जनवरी। दल्ली राजहरा में आयोजित 9वीं राज्यस्तरीय स्ट्रेंथलिफ्टिंग प्रतियोगिता में कोंडागांव के गौतम अलेंद्र 68 किलो सीनियर वर्ग समूह में 625 किलो वजन उठाकर गोल्ड मेडल व सर्वाधिक वजन उठाकर सीनियर स्ट्रॉन्ग मैन का खिताब भी अपने नाम किया।
इस प्रतियोगिता के आधार पर 11 से 14 मार्च को नेपाल के काटमाडू में होने वाली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए राज्य से चयन हुआ है। वर्तमान में गौतम अलेंद्र शिक्षा विभाग के व्यायाम शिक्षक के पद पर पदस्थ है व इन्होंने पावरलिफ्टिंग बॉडी बिल्डिंग तथा वेटलिफ्टिंग में अनेकों पदक भी हासिल किए हैं। वे कोंडागांव में मेन ऑफ स्टील जिम में प्रशिक्षण भी देते हंै।