कोण्डागांव
.jpg)
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 31 जनवरी। शासकीय बालक आश्रम शाला मालाकोट में छात्रावास दिवस मनाया गया। इस अवसर पर शिक्षकों ने अपने छात्र जीवन में व्यतीत संघर्ष एवं जीवनी को छात्रों के बीच साझा किये एवं पढ़ाई के महत्व को बताया गया।
छात्र जीवन की दिनचर्या के बारे में बताया गया। छात्रों के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक नृत्य, नाट्य की प्रस्तुति दी गई इस मौके पर छात्रों के पालक गण भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से रोशन बाबू सहारे अधीक्षक बालक आश्रम शाला मालाकोट, उद्धव वैष्णव, देवेंद्र बघेल क्षेत्र संयोजक, जैलूराम मरकाम प्रधान अध्यापक, पूनऊ राम, कुमेटी, चैतराम नेताम सरपंच मालाकोट, गोकुल राम भारती, डिकेश मिर्झा पोस्टमास्टर, कांतिमाला डेविड, प्रीति गोस्वामी, हेमवती कुमेटी, नीलम सोढ़ी, पालकगण तीजुराम नेताम, घासीराम नेताम मानसिंह मरकाम, लक्ष्मण सोरी, गणेश राम नेताम, परशुराम बघेल, रामाधी नेताम, छन्नूलाल दीवान, अमीर मरकाम, सुखदास नेताम, रसीद नेताम, मोहन दीवान, सोनसाय नेताम, धनीराम मरकाम, राहुल नेताम, श्रवण नेताम, खुदरथ पांडे, अनिल सोरी, संजय मरावी, इशांत सोरी सहित आश्रम के समस्त छात्र उपस्थित रहे।