राजनांदगांव

पैरादान करने वाले किसानों का सम्मान करेंगे सीएम
01-Feb-2023 12:08 PM
पैरादान करने वाले किसानों का सम्मान करेंगे सीएम

भर्रेगांव में कल चंदूलाल चंद्राकर की प्रतिमा का अनावरण भी
राजनांदगांव, 1 फरवरी। राजनांदगांव विधानसभा के भर्रेगांव गुरुवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आगमन को लेकर तैयारियां पूरी हो गई है। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अध्यक्ष नवाज खान के नेतृत्व में आयोजित किए जा रहे किसान सम्मान समारोह व चंदूलाल चंद्राकर की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जिले सहित आसपास के दो सौ से अधिक गांव से किसानों के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।

जिले के हर कोने से आने वाले किसानों में से पैरादान करने वाले कुछ किसानों व उत्कृष्ट खरीदी केंद्रो का सम्मान भी सीएम के हाथों किया जाना है। तैयारियों में कोई भी कसर न छूटे यह सुनिश्चित करने सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज खान लगातार भर्रेगांव का दौरा कर रहे हैं। इसके अलावा किसानों को अधिक से अधिक इस कार्यक्रम से जोडऩे जिले के अलग-अलग गांव का दौरा कर उन्हें आने की अपील नवाज द्वारा की जा रही है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि सीएम भूपेश बघेल को देखने व सुनने के लिए तीस हजार से अधिक किसान व कांग्रेसी कार्यकर्ता दो फरवरी को भर्रेगांव पहुंचेंगे।

नागपुर से आएगी माला
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भव्य स्वागत की तैयारी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज खान उनके लिए नागपुर से विशेष माला मंगवा रहे हैं। करीबन 20 फीट की इस माला को खासतौर पर सीएम के लिए बनवाया जा रहा है। इसके अलावा सीएम के स्वागत में हजारों किसान कार्यक्रम स्थल में मौजूद रहने वाले हैं।

मंच पर बैठेंगे जमीनी कार्यकर्ता
सीएम बघेल की लोकप्रियता को देखते आयोजन स्थल में हजारो लोगों की उपस्थिति के लिए व्यवस्था की जा रही है। इतना ही नहीं जिस मंच पर सीएम रहेंगे, उसमें भी करीबन 50 से 70 लोग मौजूद रहेंगे। नवाज खान यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ जमीनी कार्यकर्ताओं को भी मंच पर उपस्थित होने का मौका मिले। हालांकि प्रशासन इतनी बड़ी संख्या को लेकर चिंतित है।

गांव-गांव का कर रहे दौरा
कार्यक्रम को सफल बनाने व हजारों लोगों की भीड़ जुटाने नवाज खान बीते एक सप्ताह से लगातार जिले के विभिन्न गांवों का दौरा करने में जुटे हुए हैं। नवाज हर दिन दर्जनभर गांव में जाकर किसानों से चर्चा कर रहे हैं व उन्हें कार्यक्रम में उपस्थित होने का न्यौता दे रहे हैं। मुख्यमंत्री के आने की जानकारी मिलने पर किसान वर्ग भी कार्यक्रम में आने को लेकर उत्साहित नजर आ रहा है। मिली जानकारी के अनुसार जिलेभर से करीबन तीन सौ छोटे-बड़े वाहनों के जरिये किसान आयोजन स्थल तक पहुंचने वाले हैं।

आयोजन की तैयारी पूरी
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अध्यक्ष नवाज खान ने बताया कि कल दो फरवरी को भव्य किसान सम्मान समारोह व मूर्ति अनावरण का कार्यक्रम होना है। सीएम भूपेश बघेल के स्वागत की तैयारी कर ली गई है। जिलेभर से किसान कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news