राजनांदगांव

अनिश्चितकलीन हड़ताल में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की आरपार लड़ाई की चेतावनी
01-Feb-2023 2:08 PM
अनिश्चितकलीन हड़ताल में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की आरपार लड़ाई की चेतावनी

6 सूत्रीय मांग को लेकर उठाई आवाज, सरकारी कर्मी घोषित करने और वेतन बढ़ाना मुख्य मुद्दा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 फरवरी।
जिलेभर के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका अपनी 6 सूत्रीय मांग को लेकर पिछले सप्ताहभर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हंैं। हड़ताल के चलते आंगनबाड़ी केंद्रों में सन्नाटा पसरा हुआ है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का कहना है कि कई महीनों से तनख्वाह बढ़ाने से लेकर अन्य व्यवहारिक मुद्दों को लेकर आवाज उठाई जा रही है, लेकिन सरकार की ओर से इस मामले में अब तक ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने साफतौर पर सरकार को चेतावनी देते कहा कि अब वक्त आरपार की लड़ाई का है। जब तक उनकी मांगे  पूरी नहीं होगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। बुधवार को बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने कलेक्टोरेट परिसर के सामने धरना दिया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने एक सूर में सरकार से अपनी जरूरत के आधार पर की गई मांगों को पूरा करने की मांग की है। जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सरकारी कर्मी का दर्जा व तनख्वाह बढ़ाना मुख्य मांग है।

इधर धरनारत महिलाओं ने सरकार विरोधी नारे लगाए। विगत कुछ दिनों से राजधानी रायपुर में भी धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया, लेकिन सरकार ने इस मामले में नजरें फेर ली है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता काफी उद्देलित है। सरकार से आरपार की लड़ाई लडऩे का इरादा लेकर महिलाएं धरने में शामिल होकर आवाज उठा रही है। इस संबंध में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गीता ठाकुर ने कहा कि कई बार समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया गया, लेकिन आश्वासन का झुनझुना ही पकड़ाया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news