महासमुन्द

बंजारा समाज में पिच्छू नायक जैसा वीर योद्धा पैदा हुआ जिसकी तलवारों का लोहा समूचा विश्व मानता है-द्वारिकाधीश
01-Feb-2023 2:10 PM
बंजारा समाज में पिच्छू नायक जैसा वीर योद्धा पैदा हुआ जिसकी तलवारों का लोहा समूचा विश्व मानता है-द्वारिकाधीश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बागबाहरा,1 फरवरी।
संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव ने बागबाहरा स्थित टाउन हॉल में आयोजित बंजारा नायक समाज कौडिय़ा परी क्षेत्र के वार्षिक अधिवेशन में मुख्य अतिथि की आसंदी से कहा कि बंजारा नायक समाज का गौरवशाली इतिहास है। इसी समाज में पिच्छू नायक जैसा वीर योद्धा पैदा हुआ जिसकी तलवारों का लोहा समूचा विश्व मानता है। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य पिछड़ा वर्ग प्राधिकरण के सदस्य मोहन बंजारा ने की। वही विशेष अतिथि की आसंदी पर कृषक कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष महेंद्र चंद्राकर, मंडी अध्यक्ष तेजन चंद्राकर, शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ठाकुर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष हीरा सेतराम बघेल, ग्रामीण कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रवि निषाद, पार्षद रामकुमार रंजन ठाकुर, एल्डरमैन नवनीत सलूजा, राहुल सलूजा देवेश साहू, विष्णु महानंद उपस्थित थे। 

कार्यक्रम की शुरुआत बंजारा नायक समाज के आराध्य गुरु नानक देव,कुलदेवी की पूजा अर्चना से प्रारंभ हुई। तत्पश्चात अतिथि स्वागत का दौर प्रारंभ हुआ जिसमें नायक समाज के पदाधिकारियों ने विशाल माला के साथ अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव ने बताया कि यह नायक बंजारा समाज सदगुरुदेव गुरु नानक देव के पद चिन्हों पर चलते आ रहा है। इसी समाज में पिच्छु नायक जैसा वीर योद्धा भी पैदा हुआ जिसकी तलवार का लोहा समूचा विश्व मानता है।  आदिकाल से व्यापार करने वाला यह व्यापारी वर्ग जिसने इस समूचे भारतवर्ष को व्यापारिक एकता के सूत्र में बांधा इनका इतिहास गौरवशाली रहा है।

इस अवसर पर समूचे छत्तीसगढ़ से नायक बंजारा समाज महासभा के विभिन्न पदाधिकारी व व सदस्यगण भी पहुंचे हुए थे, जिनमें से प्रमुख रूप से भागवत नायक, सदाशिव नायक, गोकुल नायक, महाराज सिंह नायक, पंचराम नायक, भागीरथी नायक, आनंद राम नायक, दुखी राम नायक, चेतराम नायक, रखी राम नायक, क्षीरसागर नायक, उमेश राठौर तथा नायक बंजारा महासभा के विभिन्न पदाधिकारी उपस्थित थे रहे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news