दुर्ग

कलेक्टर ने ली समीक्षा बैठक
01-Feb-2023 2:34 PM
कलेक्टर ने ली समीक्षा बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 1 फरवरी।
राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए तेजी से कार्रवाई हो रही है, 35 हजार प्रकरण बीते 6 महीनों में निराकृत किए गए हैं। सीमांकन एवं अन्य राजस्व प्रकरण समयसीमा पर इसी तरह निराकृत होते रहें। इसके लिए मानिटरिंग व्यवस्था और सुदृढ़ होगी। 

पटवारी और आरआई प्रतिवेदन में विलंब किये जाने और इस संबंध में लापरवाही पाये जाने पर कारर्वाई की जाएगी। जिस तिथि पर सीमांकन निर्धारित किया गया हो, उस तिथि पर सीमांकन नहीं हो पाया तो इसकी कारण सहित जानकारी आरआई को एसडीएम को देनी होगी। कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने समीक्षा बैठक में यह बात कही। 

उन्होंने कहा कि एसडीएम हर सप्ताह सीमांकन के आवेदनों पर हुई कारर्वाई की मानिटरिंग करेंगे। उन्होंने अवैध प्लाटिंग पर हुई कार्रवाई की जानकारी भी ली। अधिकारियों ने बताया कि पिछले सप्ताह आठ मामलों में अवैध प्लाटिंग पर कड़ी कार्रवाई की गई है। पाहंदा और मोहलई में ऐसे मामलों में कार्रवाई के संबंध में संबंधित एसडीएम ने बैठक में जानकारी दी। बैठक में अपर कलेक्टर पद्मिनी भोई, अरविंद एक्का, जिला पंचायत सीईओ अश्विनी देवांगन, भिलाई निगम आयुक्त रोहित व्यास सहित अन्य अधिकारी  मौजूद रहे।

कलेक्टर ने बैठक में कहा कि उन्होंने बीते दिनों बोरी और पाटन तहसील का निरीक्षण किया और यहां आवेदनों के निराकरण की स्थिति की समीक्षा की। आने वाले दिनों में सभी तहसील कार्यालयों में वे निरीक्षण के लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आवेदनों के शीघ्र निराकरण के लिए कार्य होगा। इसके लिए जरूरी है कि प्रतिवेदन समय पर प्राप्त कर लिये जाएं। इस स्थिति पर एसडीएम पूरी नजर रखेंगे। साथ ही एसडीएम और तहसीलदार नियमित रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में दौरे करेंगे। वे देखेंगे कि सचिवालय में नियत समय पर स्थानीय अमला उपलब्ध है या नहीं। कलेक्टर ने कहा कि अवैध खनन के मामलों में भी नजर रखें तथा कार्रवाई करें। शहरी तालाबों में लार्वाभक्षी मछलियां पाली जाएंगी। इन मछलियों की वजह से मच्छरों के लार्वा नहीं पनप पाएंगे और मच्छरों की सं या कम करने   में मदद मिलेगी। 

इस संबंध में कार्रवार्ई के लिए मात्स्यिकी अधिकारी को निर्देशित किया गया। कलेक्टर ने सुपेला स्थित वेटरनरी हास्पिटल की व्यवस्था बेहतर करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि यहां पशुओं के लिए पर्याप्त संख्या में दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें। साथ ही अस्पताल की व्यवस्था को और बेहतर करना है तो इस दिशा में भी कार्रवाई करें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news