महासमुन्द

संतोष हत्याकांड का खुलासा: नाबालिग ने प्रेमी के साथ मिलकर की थी पूर्व प्रेमी की हत्या
01-Feb-2023 3:03 PM
संतोष हत्याकांड का खुलासा: नाबालिग ने प्रेमी  के साथ मिलकर की थी पूर्व प्रेमी की हत्या

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,1फरवरी।
बेमचा निवासी संतोष हत्याकांड का खुलासा हो चुका है। इस हत्याकांड में नाबालिग ने नए प्रेमी के साथ मिलकर पुराने प्रेमी की हत्या करने के बाद दोनों ने शव को पेड़ के नीचे रखा था। 

पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन में महासमुंद पुलिस ने ग्राम बेमचा में मृतक भीम ऊर्फ  संतोष सेन के अंधे कत्ल का खुलासा किया है। मंगलवार की दोपहर एसपी कार्यालय के सभागार में उन्होंने बताया कि त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग ही इस हत्या का कारण बना है। इस हत्याकांड में प्रेमिका नाबालिग है। मृतक उसका पहला प्यार था लेकिन वह किसी दूसरे युवक से प्यार करने लगी थी। लिहाजा नए प्रेमी और नाबालिग प्रेमिका ने मिलकर पुराने प्रेमी की हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों ने शव को पेड़ के नीचे रखा। कोतवाली महासमुंद में 26 जनवरी को विनोद कुमार सेन ने सूचना दी कि उसका चचेरा भाई संतोष सेन बेमचा मौली भाठा आमा बगीचा में मृत अवस्था में पड़ा है। सूचना पर तत्काल थाना महासमुंद की टीम मौके पर पहुंची। इस मामले में मर्ग क्रमांक17-23 दर्ज कर जांच विवेचना शुरू हुई। 
पुलिस टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। शव के पंचनामा में मृतक के शरीर में अनेक जगह चोट के निशान एवं गले में बेल्ट कसा हुआ मिला। मृतक संतोष सेन के शव को देखने पर प्रथमदृष्टया हत्या प्रतीत हुआ। कोतवाली थानेदार गरिमना दादर ने एसपी महासमुंद और पुलिस महानिरीक्षक रायपुर क्षेत्र रायपुर शेख आरिफ  हुसैन को मामले की जानकारी दी। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए अनुविभागीय अधिकारी महासमुंद मंजूलता बाज, कोतवाली थानेदार गरीमा दादर के नेतृत्व में टीम गठित कर इस प्रकरण के अज्ञात आरोपी की पतासाजी शुरू हुई। 

इसी बीच पुलिस टीम को मृतक का पीएम रिपोर्ट प्राप्त हुआ। जिसमें में डॉक्टर ने मृतक की मृत्यु हत्यात्मक प्रकृति का होना उल्लेख किया गया है। पीएम की रिपोर्ट एवं मर्ग जांच के आधार पर थाना महासमुंद में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। 

पुलिस ने मृतक संतोष सेन से जुड़ी हुई छोटी-बड़ी जानकारी मसलन पारिवारिक विवाद, भूमि बंटवारा एवं प्रेम प्रसंग आदि की जानकारी एकत्रित करना प्रारंभ किया। टीम को यह जानकारी मिली कि मृतक संतोष सेन ऊर्फ  भीम सेन का गांव की ही एक नाबालिक लडक़ी के साथ प्रेम संबंध था। दोनों का आपस काफी मिलना जुलना था। पुलिस टीम को यह भी जानकारी मिली कि उक्त नाबालिक लडक़ी का मृतक के अलावा एक अन्य लडक़े घना राम यादव (23) ग्राम लाफिनकला से भी प्रेम संबंध है। 

पुलिस की टीम ने संदेह के आधार घनाराम यादव एवं मृतक की प्रेमिका से पूछताछ किया। दोनों ही पुलिस को गुमराह करते रहे लेकिन कड़ाई से पूछताछ में दोनों ने अपराध स्वीकार किया। बयान के मुताबिक 25 जनवरी को संतोष सेन के साथ नाबालिक अपने नये प्रेमी घनाराम के साथ घूमने के लिए भीमखोज खल्लारी मंदिर गई थीं। वहां से वापस आई तो मृतक अपनी नाबालिक प्रेमिका को फ ोन लगाकर आम बगीचा के पास मिलने बुलाया।
नाबालिक प्रेमिका ग्राम बेमचा के आम बगीचे में मृतक संतोष सेन से मिलने गई। नाबालिक प्रेमिका और मृतक संतोष सेन के बीच बार-बार फोन लगाने पर भी नहीं उठाने की बात को लेकर झगड़ा झंझट हुआ और मृतक ने लडक़ी का फ ोन पटक कर तोड़ दिया। बाद में प्रेमिका के मनाने पर मृतक ने अपना एक फ ोन प्रेमिका को दे दिया। इसके बाद दोनों अपने-अपने घर लौट गए। थोड़ी देर बाद मृतक ने अपनी प्रेमिका को फिर से मिलने आम बगीचे में बुलाया। नाबालिक प्रेमिका पुन: उससे मिलने गई। मृतक ने अपनी प्रेमिका से कहा कि उस लडक़े को

बुलाओ जिससे तुम बात करती हो। 
मृतक के कहने पर नाबालिक प्रेमिका ने अपने दूसरे प्रेमी घनाराम यादव को फ ोन करके बुलाया। घनाराम के घटना स्थल पहुंचते ही तीनों के बीच में विवाद के अलावा मारपीट भी हुआ। उसी दौरान आरोपी घनाराम यादव एवं उसकी नाबालिक प्रेमिका दोनों ने मिलकर मृतक के बेल्ट से ही मृतक संतोष सेन की गला घोट कर हत्या कर दी। दोनों ने मिलकर संतोष सेन के मृत शरीर को बरगद पेड़ के नीचे रख दिया ताकि यह प्रतीत हो सके की फ ांसी लगाकर आत्महत्या की गई है। पुलिस ने प्रकरण के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त बेल्ट, मोटर सायकल एवं दो मोबाईल फ ोन बरमाद कर दोनों ही आरोपियों को जेल भेज दिया है। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news