महासमुन्द

पिछड़ा वर्ग सलाहकार परिषद के सदस्य बनाए गए विनोद चंद्राकर दाऊलाल मनोनीत सदस्य
01-Feb-2023 3:12 PM
पिछड़ा वर्ग सलाहकार परिषद के सदस्य बनाए गए विनोद चंद्राकर   दाऊलाल मनोनीत सदस्य

महासमुंद,1फरवरी। छत्तीसगढ़ शासन पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक विकास विभाग द्वारा अन्य पिछड़ा वर्ग सलाहकार परिषद का गठन किया गया है। जिसमें महासमुंद विधायक व संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर को सदस्य तथा बीज अनुसंधान समिति के संचालक दाऊलाल चंद्राकर को मनोनीत सदस्य बनाया गया है। उनकी नियुक्ति से अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों ने हर्ष जताया है।

छत्तीसगढ़ राज्य में अनुसूचित जनजाति से संबंधित विषयक पर अनुशंसा के लिये छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति सलाहकार परिषद की तर्ज पर अन्य पिछड़ा वर्ग सलाहकार परिषद का गठन किया गया है। जिसके अध्यक्ष मुख्यमंत्री होंगे। उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास विभाग मंत्री होंगे। 

इसी तरह 8 सदस्यों वाली इस परिषद में महासमुंद विधायक व संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर को सदस्य बनाया गया है। जबकि बीज अनुसंधान समिति के संचालक दाऊलाल चंद्राकर को मनोनीत सदस्य बनाया गया है। संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर ने बताया कि राज्य में अन्य पिछड़ा वर्ग सलाहकार परिषद के गठन से इस वर्ग के लोगों के लिये कार्यक्रम के संचालन हेतु अनुशंसा एवं क्रियान्वयन में मदद मिलेगी। वहीं अन्य पिछड़ा वर्ग से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिये इस वर्ग के लोगों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित होगी। 
विधायक श्री चंद्राकर व दाऊलाल चंद्राकर की नियुक्ति पर पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष दारा साहू, यादराम साहू, अन्नू चंद्राकर, महेंद्र साहू, वीरेंद्र चंद्राकर, ममता चंद्राकर, हेमंत डडसेना, गिरजाशंकर चंद्राकर, आलोक नायक, आदि ने हर्ष जताया है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news