दुर्ग

कम्पोजिट बिल्ंिडग के शीघ्र निर्माण की मांग, सीएम के नाम ज्ञापन
01-Feb-2023 3:19 PM
कम्पोजिट बिल्ंिडग के शीघ्र निर्माण की मांग, सीएम के नाम ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 1 फरवरी।
युवा क्रांति संगठन के प्रदेश अध्यक्ष गफ्फार खान ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को संगठन की ओर से ज्ञापन प्रेषित कर संभाग मुख्यालय दुर्ग में संभाग स्तर के समस्त कार्यालय खोलकर संयुक्त कार्यालय भवन (कम्पोजिट बिल्ंिडग) निर्माण की मांग की है, ताकि दुर्ग संभाग के अंतर्गत सम्मिलित 7 जिले के लोगों को अपने कार्य हेतु ज्यादा घुमना व अनावश्यक परिवहन न करना पड़े। 

उक्ताशय का ज्ञापन संगठन द्वारा जिले के प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू एवं दुर्ग विधायक अरूण वोरा को भी संगठन द्वारा प्रेशित किया गया है। गफ्फार खान ने जानकारी देकर बताया कि 11 अगस्त 1998 को बालोद व बेमेतरा को जिला बनाने व दुर्ग को संभाग बनाने की मांग युवा क्रांति संगठन द्वारा जनसंख्या व भौगोलिक स्थितियों को आधार बनाते हुए सर्वप्रथम की गई थी और संगठन की मांग एवं जन आंदोलन के अनुरूप दुर्ग, बालोद,बेमेतरा, राजनांदगांव और कवर्धा कुल 5 जिलों को मिलाकर 15 वर्शो के पश्चात् 15 अगस्त 2013 को 26 जनवरी 1906 ब्रिटिश काल से अस्तित्व में रहे दुर्ग जिले को 106 साल पश्चात् संभाग की सौगात मिली थी, जिसके कार्यालय का उद्घाटन 13 सितम्बर 2013 को तात्कालीन मुख्यमंत्री द्वारा किया गया था, और 2011 की जनगणना के अनुसार प्रदेश की कुल 54 लाख 56 हजार 944 जनसंख्या दुर्ग संभाग में सम्मिलित हुई थी। 

उक्त जनसंख्या में जनगणना के 12 वर्षों पश्चात् 10 प्रतिशत की वृद्धि माना जाये तो यह जनसंख्या 60 लाख 2 हजार 638 के लगभग होगी जो प्रदेश की कुल जनसंख्या 2 करोड़ 80 लाख का 20 प्रतिशत से भी अधिक है। 

उन्होंने कहा कि उक्त कार्यालयों की स्थापना समय व परिस्थिति के पहली मांग है क्योंकि सक्षम अधिकारियों की पदस्थापना के कारण नीतिगत निर्णय क्षमता के अभाव में संभाग स्तरीय विकास कार्य एवं जनहित की योजनाएँ बुरी तरह से प्रभावित हो रही है, जिसके प्रत्यक्ष लाभ से संभागवासी प्रभावित हो रहे हैं,  इसलिये राजनांदगांव,बालोद,बेमेतरा  सहित प्रदेष के अन्य जिलों में जन सुविधाओं की दृष्टि से निर्मित संयुक्त जिला कार्यालय (कम्पोजिट बिल्ंिडग) की तर्ज पर संभाग मुख्यालय दुर्ग में संभाग स्तरीय कम्पोजिट बिल्ंिडग का यथा शीघ्र निर्माण किया जाना चाहिए ताकि संभागवासियों के समस्त कार्य बिना किसी असुविधा के एक ही परिसर में सम्पन्न हो सके।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news