राजनांदगांव

वनांचल की दुर्दशा देख सरकार पर भडक़े अभिषेक प्रधानमंत्री आवास योजना का बुरा हाल, चारों ओर भ्रष्टाचार
01-Feb-2023 3:23 PM
वनांचल की दुर्दशा देख सरकार पर भडक़े अभिषेक  प्रधानमंत्री आवास योजना का बुरा हाल, चारों ओर भ्रष्टाचार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 1 फरवरी। पूर्व सांसद अभिषेक सिंह मंगलवार को लोकसभा प्रवास के दौरान वनांचल क्षेत्र मानपुर पहुंचकर कार्यकर्ताओं से भेंट-मुलाकात की। वनांचल की दुर्दशा देखकर पूर्व सांसद भडक़ गए। उन्होंने कहा कि वनांचल क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना की स्थिति बहुत खराब है। कई लोगों को आवास का पैसा प्राप्त नहीं हुआ है। रेत में भ्रष्टाचार के चारों ओर मामले देखे जा सकते हैं। पंचायतों की स्थिति अत्यंत ही नाजुक है। बिजली बिल पटाने पंचायतों के पास फंड नहीं है और अराजकता की स्थिति हर क्षेत्र में दिख रही है। 
पूर्व सांसद श्री सिंह ने वर्तमान सरकार पर प्रहार करते कहा कि सिर्फ और सिर्फ भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना इस सरकार की नियति है।  उन्होंने स्कूलों की स्थिति भी देखी और एकलव्य स्कूल राजनंदगांव की बात करते एक जनसभा में अभिषेक सिंह ने कहा कि आज राजनांदगांव में एकलव्य स्कूल के अभिभावक शिक्षकों के विरुद्ध आंदोलन करने बाध्य हुए हैं। इसके पीछे सरकार की नियत साफ  देखी जा सकती है। प्रदेश सरकार शिक्षा को कितना महत्व देती है यह वनांचल क्षेत्र के स्कूलों में भी देखा जा सकता है।

मिली जानकारी के अनुसार अभिषेक सिंह ने लोकसभा प्रवास के दौरान कल शाम वनांचल क्षेत्र मोहला स्थित माता छुरिया के दर्शन कर उनसे प्रदेश में सुख-शांति की कामना की। मानपुर में  कार्यकर्ताओं से भेंट-मुलाकात के बाद जिला पंचायत सदस्य राधिका अंधारे के घर गए। गोंड समाज के ब्लॉक सिपाही परसूराम शोरी के घर रात्रि भोजन किया। 

भात के साथ जिमीकंदा की सब्जी और टमाटर की चटनी खाकर पूर्व सांसद ने शोरी के परिवार को धन्यवाद दिया। रात्रि में कार्यकर्ताओं के साथ मानपुर बस स्टैंड में दीपक यादव के दुकान जाकर पान का आनंद लिए। सरल सहज श्री सिंह को अपने बीच पाकर वनांचल के भाजपा कार्यकर्ता गदगद हुए। कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में आप ने हमारा उत्साह बढ़ा दिया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news