दुर्ग

वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल हुए गृहमंत्री
01-Feb-2023 3:55 PM
वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल हुए गृहमंत्री

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 1 फरवरी।
ग्राम पंचायत मचांदुर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह के,सांस्कृतिक कार्यक्रम में बालक,बालिकाओं ने एक से बढक़र एक शानदार प्रस्तुतियां दी ।

इस आयोजन में मुख्य अतिथि गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, अध्यक्षता  दुर्ग जिला पंचायत अध्यक्ष शालिनी रिवेंद्र यादव, जनपद उपाध्यक्ष झमित गायकवाड़, जनपद सदस्य लेखन साहू,सरपंच दिलीप साहू, घुघसीडीह सरपंच गोवर्धन बारले, उपसरचंप गजेंद्र साहू, शाला विकास समिति अध्यक्ष चांद खान सहित कई जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में  गणेश वंदना व मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। 

सांस्कृतिक कार्यक्रम में बालक एवं बालिकाओं ने एक से बढक़र एक प्रस्तुति दी, जिसमें देश भक्ति गीत पर बच्चों की प्रस्तुति बना आकर्षक का केंद्र रहा। 
 इस दौरान स्कूली छात्रों सहित प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य बीएन चौधरी ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। सरपंच दिलीप साहू ने आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित प्रकट किया। मंच संचालन एस के सिंह व करुणा सिंह परिहार ने किया।
इस अवसर पर निरंजन सिंह राजपूत, कृष्णा साहू, पंच प्रवीण यदु, तुकाराम साहू, गणपत साहू, मोहन साहू,सीताराम देवांगन,कुंती यदु, पूर्णिमासाहू, सीमा देवांगन, बेलश्वरी कोठारी, लीलेश्वरी साहू, महेश साहू, युगलकिशोर साहू, प्रहलाद चंद्रकार, ननकू यदु, दयालूराम यादव, घनशयाम साहू, शाला नायक तरुण साहू, हिरामन साहू, युवराज साहू, शिक्षक, बैशाखू राम साहू, जितेंद्र साहू, मनीष साहू, कोमल साहू, सीताराम यादव, तामेश्वर साहू, तोरण साहू, जसलोक साहू, नवाब खान, फलेंद्र सिंह, केजुराम साहू, ललित पटेल, ललित देवांगन, स्कूल शिक्षकगण, काकोली चौधरी, ज्योति पाण्डेय, पीके रात्रे, ओपी ठाकुर, पूजा नायक, कल्पना खोबरागड़े, मधुमिता रथ, संगीता भुवर्य, भूमिका साहू, हरीश, महेंद्र साहू, सहित विद्यालय का स्टाफ व कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

कक्षा 12 वीं से प्रथम याचना साहू, 86.20 प्रतिशत, द्वितीय केशरी 74.60 प्रतिशत, तृतीय अमन मधुकर 73प्रतिशत, चतुर्थ वीणा साहू 67.80 प्रतिशत, पंचम सीमा 67.20 प्रतिशत, छठवें अंजली 64.40 प्रतिशत, कक्षा 10 वीं से प्रथम, कुमारी सौम्य 88.30 प्रतिशत, द्वितीय कुमारी रागिनी 87.60 प्रतिशत, तृतीय लोकेश्वरी 84.80 प्रतिशत, राज्य स्तरीय फेंसिंग खेल कूद में गोल्ड मेडल प्राप्त अंजली,  झमेश्वरी, अनन्या, मयंक यदु का सम्मान किया गया। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news