दुर्ग

कॉलेज छात्रा पर जानलेवा हमला करने वाले दो युवक गिरफ्तार, छात्रा की हालत नाजुक
01-Feb-2023 4:30 PM
कॉलेज छात्रा पर जानलेवा हमला करने वाले दो युवक गिरफ्तार, छात्रा की हालत नाजुक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 1 फरवरी।
दुर्ग जिले के पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र में ब्रेकअप से नाराज युवक ने कॉलेज छात्रा पर तब जानलेवा हमला कर दिया, जब वह कॉलेज से शिवपुरी जामुल अपने घर लौट रही थी। आरोपी युवक ने कार के जैक रॉड से युवती के सिर पर वार किया और जब वह बेहोश होकर सडक़ पर गिर गई तो अपने दोस्त के साथ वहां से फरार हो गया। युवती की हालत गंभीर बताई जा रही है।

सूचना पर पुरानी भिलाई पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर घटना के एक आरोपी को कल देर रात और दूसरे को आज सुबह गिरफ्तार कर लिया है।
भिलाई तीन पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 22 वर्षीय युवती की अकलोरडीह निवासी करण देवांगन से दोस्ती थी। एक सप्ताह पहले दोनों के बीच कहासुनी बाद बातचीत बंद हो गई थी। इसके बाद भी करण युवती का पीछा नहीं छोड़ रहा था।
 

युवती भिलाई-3 स्थित कॉलेज की छात्रा है। वो रोजाना साइकिल से कॉलेज आना-जाना करती थी। युवती ने करण से किसी भी तरह का रिश्ता रखने से साफ मना कर दिया था। गुस्से में आकर वो अपने दोस्त राहुल सिंह के साथ मिलकर 31 जनवरी को रोज की तरह जब युवती कॉलेज से घर लौट रही थी तो लगभग पौने 4 बजे अकलोरडीह के करण ने उसका रास्ता रोका और युवती से कहा कि वो उससे कुछ बात करना चाहता है। उस समय करण के साथ उसका दोस्त राहुल सिंह भी था।
युवती ने करण को कोई भी संबंध नहीं रखना और बातचीत नहीं करने की बात कहते हुए फटकार दिया, जिससे करण इतने गुस्से में आ गया कि उसने उसने कार से जैक रॉड निकाला और युवती के सिर पर जोरदार वार कर दिया।

युवती लहूलुहान होकर वहीं गिर गई। इसके बाद आरोपी और उसका साथी कार से भाग गए। रास्ते से गुजर रहे लोगों ने घायल युवती को देखा तो तुरंत पुलिस को जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रा को सनशाईन अस्पताल भिलाई-3 में भर्ती कराया।
डॉक्टरों के मुताबिक युवती की हालत गंभीर बनी हुई है उसे आज दोपहर मेकाहारा रायपुर रेफर किया गया है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी करण और उसके दोस्त ने अपना मोबाइल बंद कर लिया। इसके बाद भी पुलिस ने कुछ ही घंटों के अंदर पहले आरोपी करण देवांगन को और फिर अलसुबह राहुल को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।

 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news