रायपुर
पुस्तक विमोचन और सम्मान समारोह
01-Feb-2023 6:30 PM

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 1 फरवरी। नवरंग काव्य मंच का वृंदावन हॉल में कवि सम्मेलन, पुस्तक विमोचन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में हमारी शैक्षणिक एवं सामाजिक संस्था च्ज्युवाज्ज् को 22 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में किये जा रहे कार्य के लिए शिक्षा रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया एवं युवा संस्था के संस्थापक एम. राजीव को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया।
इस कार्यक्रम में गिरीश पंकज, राजेश जैन राही,माणिक वर्मा, जवाहर सुरीशेट्टी, आरजे अनिमेष के अलावा अन्य मशहूर साहित्यकार, व्यंग्यकार, शिक्षाविद, कवि एवं प्रबुद्धजन मौजूद रहे।