रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 1 फरवरी। लैलूंगा क्षेत्र के बनेकेला पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या कर दी। दोनों फरार हैं।
पुलिस के अनुसार लैलूंगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बनेकेला गांव में सोमवार की देर रात चेतन धनवार अपनी पत्नी समारी धनवार को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया। जिसके बाद उनमें वाद विवाद की स्थिति निर्मित हो गई और पत्नी और उसके प्रेमी भागीरथी राठिया ने मिलकर धारदार हथियार से चेतन धनवार के सिर व चेहरे में ताबड़तोड़ प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। धारदार हथियार से गंभीर रूप से घायल चेतन को परिजनों व ग्रामीणों के द्वारा लहूलुहान हालत में लैलूंगा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां मंगलवार की सुबह उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद से आरोपी भागीरथी राठिया व मृतक की पत्नी समारी धनवार मौके से फरार हो गए हैं। लैलूंगा पुलिस ने इस मामले में दोनों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की पतासाजी शुरू कर दी है।