बलौदा बाजार
कांग्रेस सेवादल का मासिक ध्वजरोहण
01-Feb-2023 7:47 PM

भाटापारा, 1 फरवरी। भाटापारा ग्राम चंदिया, पथरा में कांग्रेस सेवादल द्वारा मासिक ध्वजारोहण का कार्यक्रम रखा गया, जिसमें प्रदेशअध्यक्ष कांग्रेस सेवादल अरुण ताम्रकार, जिला पंचायत सदस्य अभिनव यदु, पिछड़ा वर्ग कांग्रेस जिलाअध्यक्ष बाबूलाल साहू, सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष कुंजरामसाहू, प्रकाश साहू, हीरालाल साहू, लोकनाथ साहू, विष्णु कोसले, रामाधार साहू, चित्रकुमार यादव, गुरुवचन बंजारे, तीजू साहू, हेमू साहू, मोहन साहू, त्रिलोकचंद साहू, तजेंद्र साहू, संतु ध्रुव, ढलगन साहू और भारी संख्या में ग्रामीण लोग उपस्थित रहे।