गरियाबंद

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सीएम और महिला बाल विकास मंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा
01-Feb-2023 8:01 PM
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सीएम और महिला बाल विकास मंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 1 फरवरी। गरियाबंद जिला मुख्यालय में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनी 6 सूत्री मांगों को लेकर जारी अनिश्चित कालीन हड़ताल  थे। सैकड़ों की संख्या में रैली निकाली और मुख्यमंत्री और महिला बाल विकास मंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन ।

प्रदेश के सभी जिलों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर लगातार धरने पर बैठे हुए हैं। प्रदेशभर की करीब एक लाख आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं और सहायिकाएं 28 जनवरी से धरने पर बैठी हैं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका संघ ने एक बार फिर आंदोलन की चेतावनी दी है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का कहना है कि राज्य सरकार उनकी मांगों को लगातार अनसुना कर रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव के पहले कांग्रेस ने कार्यकर्ताओं का वेतन कलेक्टर दर पर किए जाने की घोषणा की थी, जिसे अब तक पूरा नहीं किया गया है। इसके अलावा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्राइमरी टीचर का दर्जा देने का भी वादा किया गया था। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि रिटायरमेंट के बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 5 लाख और सहायिकाओं को 3 लाख रुपए एकमुश्त दिए जाएं।

उसी को ध्यान में रखते हुए गरियाबंद जिला मुख्यालय में भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर  सैकड़ों की संख्या में महा रैली निकाली और मुख्यमंत्री और महिला बाल विकास मंत्री के नाम डिप्टी कलेक्टर  को ज्ञापन सौंपा ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news